राष्ट्रीय कवि संगम का दसवां वार्षिक अधिवेशन विगत 28 और 29 अक्टूबर 2023 को श्री राम जन्म भूमि अयोध्या धाम में हुआ सम्पन्न
बालोद जिला से डॉ.अशोक आकाश और अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा ने किया अयोध्या में काव्य पाठ हुआ सम्मान
राष्ट्र जागरण के लक्ष्य को लेकर अखिल विश्व में कार्यरत संस्था, राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व आदि-कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती पर 28 और 29 अक्टूबर को अयोध्या में राष्ट्रीय कवि संगम के दशम वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया, उक्त आयोजन मेंं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन , पुस्तक विमोचन, आगामी वर्ष की योजनाओं पर चिंतन तथा सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक सह संघचालक श्री इंद्रेश कुमार, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्रद्धेय श्री चम्पत राय, राष्ट्रीय कवि संगम के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगदीश मित्तल बाबूजी, अवध विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती प्रतिभा गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री डाँ अशोक बत्रा, सह महामंत्री महेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय कवि डाँ.हरिओम पवार जी, कमलेश मौर्य मृदु , राजेश चेतन, योगेद्र शर्मा,अर्जुन सिसोदिया, डाँ रूचि चतुर्वेदी की महनीय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ और ओड़िसा के साहित्य साधकों ने अपनी रचनाओं का शानदार काव्य पाठ करके अधिवेशन के मंच को राम नाम से गुंजायमान कर दिया।
अधिवेशन में भारत वर्ष के 25 प्रांतों से लगभग 400 से अधिक राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध एवं राष्ट्र जागरण की विचारधारा से परिपुष्ट कवियों की उपस्थिति रही।
छत्तीसगढ़ प्रांत के से महेश कुमार शर्मा राष्ट्रीय सह-महामंत्री, रामेश्वर वैष्णव प्रांतीय उपाध्यक्ष, ईशान शर्मा जिला सहायक मंत्री, रायगढ़ से अरविंद सोनी 'सार्थक' प्रांतीय उपाध्यक्ष, जगदलपुर से भरत गंगादित्य प्रांतीय मंत्री, खैरागढ़ से भावेश देशमुख अध्यक्ष दुर्ग संभाग ,बालोद से डॉ.अशोक आकाश जिला संयोजक, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्र जिला अध्यक्ष बालोद, दुर्ग से अनूप दुबे जिला सचिव, महासमुंद से बंधु राजेश्वर खरे जिला अध्यक्ष महासमुंद, बिलासपुर से अंजनी कुमार तिवारी जिला अध्यक्ष , श्रीमती पूर्णिमा तिवारी जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर, बालमुकुंद श्रीवास जिला सचिव, दंतेवाड़ा से वीरेंद्र कौमार्य "मृदु" जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा, बेमेतरा से राम हृदय वर्मा एवं दिलीप टिकरिहा "छत्तीसगढ़िया" की सहभागिता रही ।
ओड़िशा प्रान्त से साखी गोपाल पण्डा प्रांतीय प्रभारी, नथमल चनानी प्रांतीय अध्यक्ष, श्रीमती पुष्पा सिंघी प्रांतीय महामंत्री, रोहित कुमार अग्रवाल प्रान्त संगठन मंत्री, पुरुषोत्तम अग्रवाल जिलाध्यक्ष कटक, आशीष कुमार साह "विद्यार्थी" जिला महामंत्री खोर्धा, श्रीमती दर्शना अग्रवाल जिलाध्यक्ष बरगढ़ , श्रीमती बरखा बंसल जिला महामंत्री, नयापाड़ा, कु.निहारिका सिंघी कटक की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
उक्त आयोजन में बालोद जिले के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.अशोक आकाश एवं पं.अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा ने काव्यपाठ कर राम मंडपम अयोध्या के मंच से राष्ट्र जागरण का उद्घोष करती कविता का पाठ किया तत्पश्चात् अंगवस्त्र और श्री राम मंदिर से सुशोभित प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय कवि संगम के केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल एवं अवध प्रांत के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने मन में यही प्रण लेकर अयोध्या से लोटें कि....
राष्ट्र जागरण धर्म हमारा,
बहती रहे काव्य की धारा ।