राजहरा बाबा तालाब में हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति 26 नवंबर को चलाएगी सफाई अभियान

राजहरा बाबा तालाब में हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति 26 नवंबर को चलाएगी सफाई अभियान

राजहरा बाबा तालाब में हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति 26 नवंबर को चलाएगी सफाई अभियान

राजहरा बाबा तालाब में हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति 26 नवंबर को चलाएगी सफाई अभियान 


दल्ली राजहरा में वार्ड नंबर एक और दो के मध्य स्थित राजहरा बाबा तालाब में दल्ली राजहरा में होने वाले धार्मिक आयोजन विघ्नहर्ता भगवान गणेश और मां अंबे की विसर्जन होता है l तालाब बनने वाली मूर्ति में उपयोग होने वाले लकड़ी और पैरा से पट सा गया है l तालाब के चारों ओर मूर्तियों के अवशेष पड़े हुए हैं l तथा पूजा में आने वाले मिट्टी के कलश और अन्य सामान भी तालाब के किनारे और घाट पर पड़े हैं l तालाब के पार के ऊपर शराबियों के द्वारा डिस्पोजल गिलास और पानी के पाउच भी चारों तरफ बिखरा पड़ा है l दल्ली राजहरा का यह एकमात्र तालाब है जहां हर मौसम में साफ सुथरा पानी रहता है l जिसका उपयोग वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर 2 के निवासियों के द्वारा नहाने कपड़ा धोने घरेलू काम तथा धार्मिक और मृत्यु संस्कार के लिए भी इस तालाब का उपयोग किया जाता है l कई बार वार्ड वासियों के द्वारा तालाब में सफाई कराने की लिए नगर पालिका परिषद में भी कहा गया l 

दैनिक श्रम बिंदु अखबार में भी इस तालाब की समस्या की जानकारी प्रमुखता से छापी गई थी l लेकिन जिम्मेदार लोगों के द्वारा अभी तक ध्यान नहीं दिया गया l इसलिए दल्ली राजहरा के प्रमुख सेवा संस्था हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा राजहरा के आम जनता से आग्रह किया जा रहा है l कि रविवार 26 नवंबर को सुबह 10:00 बजे इस तालाब को सफाई करने के लिए एक सफाई अभियान चलाया जाएगा l जिसमें जो भी व्यक्ति इस अभियान में अपना श्रमदान करना चाहते हैं l वह तय समय पर उपस्थित होकर श्रमदान कर सकते हैं l यदि आपके पास सफाई में उपयोग होने वाले सामान उपलब्ध हो तो अवश्य लेकर आए l या आप खाली हाथ आकर भी मदद कर सकते हैं समिति के द्वारा सामान की व्यवस्था की जाएगी l य़ह जानकारी समिति के अध्यक्ष जीवनलाल साहू ने दी है l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3