राजहरा माइंस ने मनाया गया वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा

राजहरा माइंस ने मनाया गया वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा

राजहरा माइंस ने मनाया गया वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा

राजहरा माइंस ने मनाया गया वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा


वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह बिलासपुर एवं रायगढ़ इकाई के अंतर्गत राजहरा खान समूह के राजहरा माइंस के द्वारा सिटीजन क्लब दल्ली राजहरा में सुरक्षा सप्ताह का सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 26-11-23 और खदान का निरिक्षण दिनांक 27-11-23 को किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि राजहरा खदान समूह के महाप्रबंधक आर बी गहरवाल एवं निरिक्षण दल के सदस्य के साथ सी श्रीकांत , महाप्रबंधक राजहरा थे l 

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रंगोली कलाकार वासु के द्वारा 18 गुना 4 के साइज में खदानों में हो रहे खनन कार्य और भिलाई स्टील प्लांट को दर्शाया गया चित्र था l कार्यक्रम के शुभारंभ आद्या सिन्हा के द्वारा गायी गई राजकीय गीत "अरपा पैरी के धार" से किया गया l राजकीय गीत के सम्मान में सभी खड़े हुए l डी ए व्ही इस्पात स्कूल के बच्चों के द्वारा मनमोहक सुरक्षा संबंधित नाटक किया गया एवं स्कूल के बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर नृत्य और कविता की प्रस्तुति दी गई l बी स पी कर्मचारी परमानंद करीयारे एवं टीम के द्वारा बहुत सुंदर छत्तीसगढ़ी गीत एवं सुरक्षा संबंधित गाना गाया l जिसे लोगों ने बहुत सराहा l कार्यक्रम की तैयारी एवं प्रस्तुति माइंस मैनेजर श्री अमित सिन्हा के द्वारा किया गया l 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर बी गहरवाल ने कहा कि खदानों में सर्वोपरि है l हमें सुरक्षा के नियम को अपनाते हुए खदानों में काम करना चाहिए एवं शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए l महाप्रबंधक सी श्रीकांत ने कहा कि हमारा सेल का स्लोगन है "हर किसी के जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल" इसका मतलब यह है कि हमारा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड हर व्यक्ति की जीवन के साथ हर वक्त जुड़ा हुआ है , चाहे काम के दौरान हो या परिवार के साथ हो l 
 

वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत माइंस मैनेजर अमित कुमार सिन्हा के द्वारा राजहरा खदान समूह के सुरक्षा सप्ताह में कहा गया कि काम के दौरान सुरक्षा प्रथम मान कर सब काम करें l कर्म ही पूजा है लेकिन सुरक्षा उनकी परछाई है यह हमेशा अपने मन में गांठ बांध कर रखें l उपयोगी सुरक्षा संसाधन जरूर अपने पास रखें एवं काम को नियमानुसार करें l कभी जल्दबाजी के चक्कर में लापरवाही ना बरते l आप हमेशा याद रखें आपके घर में भी आपके परिवार आपके सकुशल वापस आने का इंतजार कर रहे हैं l 

खदान का निरीक्षण दिनांक 27-11-23 को किया गया इसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के कर्मचारियों एवं प्रदर्शनी स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया था | अधिकारी सीरिश शुक्ला के द्वारा खदान के यादों और दल्ली राजहरा के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थान को कमरे में कैद कर प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया l

निरीक्षण में आये टीम ने कहा कि हमारा काम है कि लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना l हम आकर उनसे सुरक्षा संबंधी जानकारीयो का आदान-प्रदान करते हैं l जो सुरक्षा संबंधित जानकारिया उनके पास रहती है उसे हम लेते हैं तथा अन्य माइंस की जानकारी जो हमारे पास उपलब्ध हो हम उन्हें देते हैं l हर माइंस का मुख्य उद्देश्य होता है की दुर्घटना शून्य से शून्य हो l जिससे होने वाले उत्पादन में प्रभावित ना पड़े l कार्यक्रम में प्रोग्राम देने वाले वालों को सम्मानित किया गया l आभार व्यक्त अजय चतुर्वेदी के द्वारा किया गया l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3