स्वस्थ भारत के निर्माण में प्राकृतिक चिकित्सा की भूमिका अग्रणी है - श्रीमती ज्योतिपुरग
आईएनवो के तत्वाधान में कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक जन जागृति प्रतियोगिता का शुभारंभ आज भिलाई के महर्षि दयानंद विद्यालय से प्रारंभ
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार प्रसार हेतु विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है इंटरनेशनल नेचरोपैथी के इस जन आंदोलन में प्रत्यक्ष रूप से इस वर्ष 28 राज्यों के 75 लाख विद्यार्थी युवाओं एवं अन्य प्राकृतिक चिकित्सा प्रेमियों के मध्य प्राकृतिक चिकित्सा जीवन शैली के प्रचार प्रचार के लिए कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में करने की शुरुआत आज सेक्टर 6 स्थित महर्षि दयानंद आर्य विद्यालय से हुई की जानकारी देते हुए इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे ने बताया विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने एवं संस्कार की अच्छी बातें विद्यालय से मिलने स्वस्थ रहने के लिए प्राकृतिक जीवन शैली योग अभ्यास ध्यान प्राणायाम एवं आहार विहार का ज्ञान प्राप्त करने के लिए केबीसीआर कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन है जिसमें आप सभी विद्यार्थियों को स्टडी मैटेरियल पीडीएफ द्वारा दिया जाएगा और प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एक डिजिटल माध्यम से लिंक दिया जाएगा जिस माध्यम से वह ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का जवाब देंगे और सभी को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा इसी प्रकार प्रथम द्वितीय तिथि राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
इस अवसर पर सर्वप्रथम कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक अभियान की शुरुआत आरंभ पर मुख्य अतिथि शिक्षा अध्यक्ष आर्य समाज श्रीमती ज्योतिपुरग दुर्ग जिला की स्टेट कोऑर्डिनेटर इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन डॉक्टर निर्मल गुप्ता एवं आर्य समाज के अध्यक्ष श्री वनी भूषण पुरग मनोज ठाकरे द्वारा दीप प्रतिरोध कर कर किया गया।
सर्वप्रथम प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक अभियान प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए डॉ. मेघराज साहू बताया। महात्मा गांधी चाहते थे कि भारत की जनता स्वयं एवं स्वयं भी बने तथा नेचुरोपैथी का ज्ञान व लाभ घर-घर तक पहुंचे इस हेतु इना द्वारा विद्यार्थियों तथा युवाओं में प्राकृतिक चिकित्सा योगासन ध्यान प्राणायाम आदि के प्रति जन जागरण हेतु कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक प्रतियोगिता प्रकल्प की शुरुआत विगत 10 वर्षों से करके आ रहे हैं लाखों विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग दे रहे हैं प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद विद्यार्थियों में खान-पांच स्वस्थ जीवन शैली स्मरण शक्ति एकाग्रता उत्साह उमंग स्पूर्ति एवं सफलता के अनेक सकारात्मक परिणाम देखने को मिले।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को स्टडी मैटेरियल के माध्यम से डिजिटल लिंक दिया गया जिसके माध्यम से वह पंजीयन करके सामूहिक रूप से आने वाले समय में परीक्षा की तैयारी कर डिजिटल माध्यम से परीक्षा सामूहिक रूप से देंगे इस अवसर पर शाला के लगभग 132 छात्रों ने अपना पंजीयन कराया और वहां के टीचर शिक्षकों और स्टाफ ने भी अपना पंजीयन कराया परीक्षा के उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र ऑनलाइन दिया जाएगा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा इस अवसर पर प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक डॉ निर्मला गुप्ता ने अपनी उद्बोधन में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा हमारा शरीर पंचतंत्र से बना हुआ है धरती आकाश जल नभ मिट्टी प्राकृतिक चिकित्सा,को ड्रग्लेस थेरेपी कहा जाता सबसे सस्ती चिकित्सा पद्धति है विज्ञापन के माध्यम से बच्चों का आकर्षण जंक फूड एवं प्रोसीड फूड की ओर बढ़ रहा है ऐसे आहार ने अनेक केमिकल्स होते हैं जो सीधे रूप से शरीर को हानि पहुंचाते हैं प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की जिसका उद्देश्य समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना।
उन्होंने कहा सभी विद्यालय गोस से अनुरोध है कि विद्यार्थी यो को शारीरिक रूप से मानसिक रूप से वह बौद्धिक रूप से स्वस्थ रहने और जीवन में सफल होने के लिए Kbsr प्रतियोगिता में जरूर स्वय के विवेक से से शामिल हो इस अवसर पर प्रसिद्ध पारंपरिक नाडी वैद्य डॉक्टर गणेश पांडे ने अपने सर्वग्रेविट उत्पादन में कहा आपका रसोई घर ही आपकी डिस्पेंसरी है जहां पर काली मिर्च हल्दी लौंग इलायची इन सब घटकों से हम अपना इलाज स्वयं कर सकते हैं उन्होंने नदी परीक्षण के बारे में विधिवत जानकारी दी नदी परीक्षण कर आपके शरीर में किस प्रकार से रक्तचाप अमृता गैस का बढ़ना उतरना चलता है यह स्पष्ट रूप से प्रातः खाली पेट नदी परीक्षण करने से दिखाई देता एवं एक प्रकार का एक्स-रे जैसा परिणाम दिखाई देता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति पुरम ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ एवं सशक्त भारत के निर्माण हेतु देश की भाभी पीढ़ी को कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक अभियान से जुड़ना होगा प्राकृतिक चिकित्सा को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाने की आवश्यकता है इस अवसर पर आर्य समाज के अध्यक्ष अवनी भूषण पूरग जी ने अपने उत्पादन में कहा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इंटरनेशनल नजूर थी आर्गेनाइजेशन की बहुत ही सारणी कार्य कर रही है बच्चों छात्रों में अपने स्वास्थ्य के प्रति किस प्रकार से देख रखी जाए इसकी जानकारी इस प्रतियोगिता के माध्यम से मिलेगा और, छात्रों को जीवन मेंनिश्चित ही लाभ होगा।
आज के बच्चे कल का भविष्य बच्चों का स्वास्थ्य उत्तम होगा तभी हमारे देश का भविष्य की उत्तम आगे बढ़ सकता है।
इस अवसर पर आयोजन का संचालन सुश्री नीति चौरसिया ने किया एवं आभार शाला की सुश्री शीला,फड द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले बालू राम वर्मा एवं शिरूर तिरंगा के पूर्व सैनिक नायक अरुण सावरकर ने सेल्फ डिफेंस की जानकारी दी।
छठवें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 18 नवंबर के अवसर पर आयोजित की जाने वाली कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक प्रतियोगिता के लिए आयोजित सेमिनार में कार्यशाला में अवनी भूषण पुरर डॉ निर्मला गुप्ता मनोज ठाकरे श्रीमती ज्योति पुंरग, डा मेघराज साहू ,प्राचार्य सुश्री शिलाफड, एवं डॉक्टर गणेश पांडे प्रशांत क्षीरसागर बालू राम वर्मा अंतिम वर्मा भूपेश जैन अरविंदर सिंह एवं शाला के स्टाफ श्रीमती कविता रथ श्रीमती अंजू ठाकुर सुमन साहू रोहिणी दामिन अविनाश बिना उत्तम कुमार ने भागीदारी दी।