सरस्वती निषाद ने किया संजीवनी रक्त दाता संघ की सदस्यता ग्रहण: रक्तदान हेतु दिखाई जिज्ञासा

सरस्वती निषाद ने किया संजीवनी रक्त दाता संघ की सदस्यता ग्रहण: रक्तदान हेतु दिखाई जिज्ञासा

सरस्वती निषाद ने किया संजीवनी रक्त दाता संघ की सदस्यता ग्रहण: रक्तदान हेतु दिखाई जिज्ञासा

सरस्वती निषाद ने किया संजीवनी रक्त दाता संघ की सदस्यता ग्रहण: रक्तदान हेतु दिखाई जिज्ञासा


खरोरा 26/11 को मूंबई आतंकी हमला में शहीद हुए वीर जांबाज अधिकारियों एवं नागरिकों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए क्षेत्र की तेजस्वी महिला सरस्वती निषाद ने संजीवनी रक्त दाता संघ का सदस्यता ग्रहण करते हुए संस्था के नियमों का पालन‌ करने का संकल्प लिया है वहीं रक्तदान करने में जिज्ञासा दिखाई है । रायपुर जिला तिल्दा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरूवाडीह कला निवासी सरस्वती निषाद ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले का स्मरण करने हुए शहीद हुए वीर जांबाज अधिकारियों एवं निर्दोष नागरिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए क्षेत्र में संचालित संजीवनी रक्त दाता संघ की सदस्यता ग्रहण किया है ।वहीं उन्होंने जरूरत मंदों को रक्त दान करने में जिज्ञासा भी दिखाई है । गौरतलब हो कि संजीवनी रक्त दाता संघ अंचल में सदस्यता जोडो अभियान की शुरुआत किया है ताकि लोग रक्त की महत्ता को समझते हुए जरूरत मंदों को रक्त मुहैया कराकर जान बचा सके । इस अभियान का कड़ी बनते हुए सरस्वती निषाद ने संजीवनी रक्त दाता संघ में जुडकर जरूरत मंदों को रक्तदान करने की इच्छा जताई है । उनका कहना है कि मेरे पति प्रेरणा श्रोत है । जिन्होंने रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने में भागीदारी निभाते आ रहा है ।वहीं संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान का भी आभार ब्यक्त किया है जिन्होंने संस्था में सदस्यता दिलाकर मानव सेवा का अवसर दिया है । सरस्वती निषाद का संजीवनी रक्त दाता संघ में सदस्यता ग्रहण करने से‌ संस्था का अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान सहित उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष , सचिव सहित अन्य सदस्यों ने आत्मीय स्वागत किया है ।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3