श्रीमद् भागवत कथा का छटवा दिवस महाराज जी ने कथा का शुभारंभ करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी
आगे की कथा में महाराज जी ने बताया ब्रह्मा जी भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला को देखने गोकुल पहुंचे उनके साथ कामदेव ,इंद्रदेव साथ में ही गोकुल में प्रवेश लिए तो देखा की कृष्णा बृजवासियों के साथ नृत्य कर रहे है यह देख ब्रह्मा जी कामदेव, इंद्रदेव ,बृजवासियों के साथ खुशियों में सामिल होकर स्वयं नृत्य करने लगे , भगवान श्री कृष्ण यह दृश्य देख सभी ग्वाल बालो को आव भगत सेवा सत्कार में लगा दिए।
महाराज जी ने रसोई की शुद्धता को बनाए रखने के लिए बताया की माता बहनों को प्रातः स्नान कर भोजन बनाना चाहिए बाहर होटलो के भोजन ग्रहण करने से बचना चाहिए यही हमारी सनातनी संस्कृति की इजाजत है।
महाराज जी कामदेव जी के प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए बताया की कामदेव के अहंकार को नष्ट करने रास रचाए और 11 वर्ष गोकुल में निवास कर मथुरा चले गए जहां कंस का वध कर समस्त मथुरा वासी को कंस से मुक्ति दिलाया , कथा के अंत में रूखमणी विवाह संपन्न हुआ पूरा पंडाल में कृष्ण ,राधे राधे की गूंज के साथ झूमने लगे ,आरती पश्चात दीक्षा का कार्य संपन्न हुआ दिव्या ज्योति सेवा समिति द्वारा आए हुए भक्त जनों को प्रसादी वितरण कर आज का कार्यक्रम को यही विराम दिया गया ।
श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने दुर्ग के सम्माननीय सांसद श्री विजय बघेल, देवेंद्र यादव उपस्थित हुए।