शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के छात्र अध्यापकों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विविध आयोजन

शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के छात्र अध्यापकों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विविध आयोजन

शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के छात्र अध्यापकों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विविध आयोजन

शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के छात्र अध्यापकों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विविध आयोजन

निर्वाचन SVEEP कार्यक्रम गतिविधि अंतर्गत


31 अक्टूबर से सतत् व निरंतर निर्वाचन SVEEP कार्यक्रम अंतर्गत (सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) मतदाता जागरूकता अभियान को सफल व मतदान प्रतिशत को बढाने हेतु शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के प्राचार्य महोदया श्रीमती पुष्पा किस्पोट्टा जी के संरक्षण, नोडल अधिकारी हिमांशु भारती जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन एवं डॉ. श्रीमती लता मिश्रा के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ..।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालयीन बी. एड. एवं एम. एड. के छात्र अध्यापकों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर एवं शत् प्रतिशत मतदान कराने हेतु विविध कार्यक्रम का आयोजन अलग-अलग दिवसों में संपन्न हुआ ..। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ . श्रीमती लता मिश्रा कुशल‌ नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन व स्वीप एंबेसडर श्रीमती स्मृति दुबे के सहयोग में निम्न कार्यक्रम सफल हुए..

१. गल्ली मोहल्ला वार्ड में मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रमआयोजन स्लोगन के गुंजायमान से सफलीभूत करना

२. घरों-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधकर शत् प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करना

३. छात्राध्यापकों द्वारा मानव श्रृंखला के विविध गतिविधियों के माध्यम से आकर्षक , प्रभावी व रोचक रुप में VOTE 100% मतदान ,घूमते हुए तीर के निशान,शपथ ग्रहण का आयोजन करना

४.मतदाता जागरूकता अभियान को सफलता हासिल करने एवं जागरूक मतदाता बनाने के उद्देश्य से बाइक रैली , नुक्कड़ नाटक सहित सामूहिक गीत एवम् विभिन्न गतिविधियों से शत्- प्रतिशत् मतदान करने हेतु संकल्पित भाव से प्रेरित करना ...

५.महाविद्यालयीन अकादमी सदस्यों के मार्गदर्शन में छात्र अध्यापकों द्वारा मतदाता जागरूकता रंगोली, हैप्पी वोट 100% , स्ट्रीट पेंटिंग वर्क एवं संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करना

शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के बी.एड. एवं एम. एड. के छात्र अध्यापकगणों ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता का परिचय देते हुए उसके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उकेरने व संवारने का जो काम किया है सचमुच अद्भुत , अनुपम व बेजोड़ हैं.. मतदाता जागरूकता अभियान में यह आयोजन सराहनीय व प्रशंसनीय रहा है ..।

अकादमी सदस्यों के मार्गदर्शन सराहनीय रहा....

SVEEP कार्यक्रम को सफल बनाने में अकादमिक सदस्यों की विशेष महती भूमिका रही..महाविद्यालयीन प्रबुद्ध प्राध्यापक एवं विद्वत शिक्षकगण श्रीमती भावना चौहान, डाॅ. श्रीमती सीमा अग्रवाल, डाॅ.श्रीमती अर्चना वर्मा, डाॅ. डी.के.बोदले, श्रीमती शेफाली मिश्रा , डी.एन.पाणिग्रही, सांत्वना शुक्ला, शांतनु विश्वाश, सतीश तिवारी, श्रीमती योगेश्वरी महादिक, आलोक शुक्ला , श्रीमती मंजूषा तिवारी ,श्रीमती स्वीटी चंद्राकर, शेष शुभ वैष्णव, श्रीमती धाराबेन, श्रीमती रूखमणी सोनी, श्रीमती श्वेता सिंह एवं समस्त अकादमिक सदस्य शामिल रहे..।

छात्र अध्यापकों ने सहभागिता का परिचय दिया...

छात्र अध्यापक जिन्होंने स्वीप कार्यक्रम को सफलीभूत करने में योगदान दिये.. उनमें एम.एड.के प्रतिभागीगण स्मृति दुबे, धर्मेंद्र कुमार श्रवण, सीमा शर्मा, डाॅ. गोपा शर्मा, सियाराम साहू ,उदय कुमार वर्मा, रमेश कुमार भूआर्य, गोपी लाल बघेल, चंद्रकांत बेलगहे, ज्योति तारम त्रिवेणी चतुर्वेदी, रामकुमारी दीवान, वपुष्टमा चंदेल अनीता ठाकुर , होमलाल देवांगन,इति प्रधान, ओमीन कूर्रे, गौसिया नसरीन, तामेश्वर जांगड़े, खारून प्रसाद धृतलहरे, मंजूषा साहू, पंकज चंद्राकर, पूर्णिमा कूर्रे, सीमा वर्मा, देवांशी वर्मा, गीताजंली चंद्राकर, भारती हिरवानी, पूनम साहू , मीनू इत्यादि ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वीप कार्यक्रम को क्रियान्वित करने में अहम भूमिका निभायें....।

बी.एड. के छात्र अध्यापकगणों ने सहभागी बनकर स्वीप कार्यक्रम को सहभागिता का परिचय दिये...ललित कुमार बिजौरा, दौलत राम साहू, हेमधर साहू, चंद्रहास निषाद, सपना बड़ोनिया,रश्मि वर्मा, रमोलिया, घनश्याम पटेल, प्रवीण सिंह, ललित कुमार लहरें, सुभदा यादव, लीला साहू, सुमन पहाड़े, मानसी,मीना , धरम सिंह ध्रुव, लता ध्रुव, अनेश्वर चंद्राकर, मनहरन साहू, परमेश्वर पैकरा ,गया मिश्रा , टिकेश्वरी चंद्राकर, राकेश तंवर , कौशिक मैडम ,पार्वती ध्रुव एवं समस्त बी.एड. के समस्त प्रशिक्षार्थीगण शामिल होकर स्वीप कार्यक्रम को चार चांद लगाने में सफल हुए..। 

इस तरह से सफ़लतम कार्यक्रम पर हर्ष व्याप्त कर महाविद्यालय के प्राचार्य मैम एवं समस्त स्टाफ नवदीप दिपावली पर्व पर समस्त छात्र अध्यापकों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं संप्रेषित किये..।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3