आज अखिल भारतीय महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल दिल्ली (पश्चिम) द्वारा आयोजित आंचलिक कार्यशाला विषय- मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी में सफलता पूर्ण आयोजन किया गया।
कार्यग्राम का संचालन श्रीमती मीना डूँगरवाल
(मंत्री, पश्चिम दिल्ली ) ने किया !
इस कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से की गई!
मधुर स्वर ने ब्रह्मांड को गुंजित किया,और हर एक के मन में उत्साह की लहर उठी!
उस के उपरांत पश्चिमी दिल्ली की उपाध्यक्ष श्रीमती रीता चोरडिया जी ने स्वागत संदेश से उपस्थित मंच का स्नेह उल्लास से स्वागत किया!
मीना जी ने श्रीमती सायर बैंगानी ( संरक्षिका) को प्रमुखा श्री जी का संदेश सांझा करने के लिया आमंत्रित किया ! उन्होंने बहुत सरलता से उनका संदेश साँझा किया! फिर नीतू जी ओस्तवाल ( महामंत्री, अखिल भारतीय महिला मंडल), मन के उद्ग्गार में मेरा परिवार मेरी ज़िम्मेदारी के तहत अपने विचार रखे, उन्होंने कहा “अलग अलग व्यक्तित्व के होने के बावजूद, हम साथ साथ कैसे रहे, इंद्रधनुष के सात रंगों की तरह” फिर बिमला दुगर ने साध्वी संघमित्र का संदेश वचन किया !
युवती बहनों ने २ मिनट के समय में मेरा परिवार मेरी ज़िम्मेदारी पे अपने विचार प्रस्तुत किए। ७ नाव युवती ने मीना जी ने फिर मुख्य वक्ता पंचजन्या बत्रा सिंह जी , सुप्रीम कोर्ट अभिवक्ता, मातृशक्ति आयाम प्रमुख, कुटुंब प्रबोधन हरियाणा उन्होंने बहुत सुंदर, सरल शब्दों में मेरा परिवार मेरी ज़िम्मेदारी पे अपने विचार रखे ! नेतु जी पटावरी एवं चंदाना बैरिया ने पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता के नाम घोषित किया! ३ विनर और २ कॉन्सोलेशन प्राइज रखे गये ! फिर मण्डल की बहिनों लघु नाटिका प्रस्तुत किए!