डौंडीलोहारा:- शासकीय महाविद्यालय श्रीनिवास रामानुज के जन्म दिवस पर मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

डौंडीलोहारा:- शासकीय महाविद्यालय श्रीनिवास रामानुज के जन्म दिवस पर मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

डौंडीलोहारा:- शासकीय महाविद्यालय श्रीनिवास रामानुज के जन्म दिवस पर मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

डौंडीलोहारा:- शासकीय महाविद्यालय श्रीनिवास रामानुज के जन्म दिवस पर मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस 


भारत को गौरव प्रदान करने वाले महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानूजन के जयंती पर जन्म दिवस पर श्रीनिवास रामानुजन को याद किया गया । 1887 में इसी तारीख को भारतीय महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन का जन्म हुआ था। भारत सरकार ने उनके जीवन की उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए 22 दिसंबर यानी उनकी जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस घोषित किया था। इसकी घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26 फरवरी, 2012 को मद्रास विश्वविद्यालय में श्रीनिवास रामानुजन के जन्म की 125वीं वर्षगांठ के उद्घाटन समारोह के दौरान की थी। 

इस अवसर पर श्रीनिवास जी का बायोग्राफिक फिल्म का भी आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राए बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।तथा प्रभारी प्राचार्य राजू लाल कोसरे , सहायक प्रध्यापक इतिहास प्रदीप खरे अतिथि व्यख्याता नंदकिशोर सिन्हा अनिल साहू देवानंद वर्मा हलेश लिल्हारे सुरेंद साहू कुलेश्वर पटेल तुसिका नायक मैम , टेकराम सर उपस्थित थे । गणित विभाग के सर इलेश चंद्राकर ने रामानुज के बारे में व्याख्यान दिए इस अवसर पर उन्होंने बताया कि रामानुजन त्रिकोणमिति अंक गणित से खेलते थे । वैज्ञानिक उनका समीकरण आज भी हल नही कर पाए है श्रीनिवास रामानुज ने अनंत की खोज किए और उनके जो गणित के लिए योगदान है वो अदभुत है ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3