गोविंद वाधवानी भारी मतों से विजयी होकर पुनः बने राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष।
व्यापारी एकता पैनल का कब्जा।
पैनल के 6 पदों में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित।
गोविंद वाधवानी ने 474 मत लेकर तरुण खटवानी को 325 मतों के विशाल अंतर से हराया।
जीत की मुख्य वजह - नगर के विकास से जुड़ी हुई मांगो को लेकर सड़क तक संघर्ष करने का जज्बा।
दल्लीराजहरा - राजहरा व्यापारी संघ के दिववार्षिक चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के छह पदों पर प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध हो चुके थे सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ जिसमें गोविंद वाधवानी ने अपने निकटतम प्रत्याशी तरुण खटवानी को 325 मतो से परास्त कर जीत हासिल की इस चुनाव में कुल 630 मत पड़े जिसमें से 7 मत निरस्त हुए गोविंद वाधवानी को 474 मत एवं तरुण खटवानी को 149 मत प्राप्त हुए इस प्रकार गोविंद वाधवानी 325 मतो से विजयी घोषित हुए।
राजहरा व्यापारी संघ के 10 वर्ष पश्चात हुए चुनाव में लोगों का उत्साह अभूतपूर्व था सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान समय मे अध्यक्ष पद के दावेदार प्रत्याशी व उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा जो मतगणना के पश्चात गोविंद वाधवानी के विजयी घोषित होने पर आतिशबाजी व डीजे की धुन में थिरकते व्यापारी व समर्थकों के साथ विजय जुलूस में तब्दील हो गया। गुप्ता चौक में समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। विजय जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से गुजरी जँहा गोविन्द वाधवानी ने लोगो का हाथ जोड़ अभिवादन स्वीकार किया।
गोविंद वाधवानी के विजय होने की मुख्य वजह उनका नगर के विकास से जुड़ी हुई मांगो को लेकर सड़क तक संघर्ष करने का जज्बा माना जा रहा है।जिस पर उन्हें व्यापारियों। व आमजनता का समर्थन भी मिलता रहा है। व्यापारी व सामाजिक सरोकार से जुड़े मामलों में हमेशा सहयोग की भावना भी विजयी बनने में कारक रहा।
तेजतर्रार छबि के साथ मार्मिक आचरण साल भर पूर्व नगर की जुड़ी मांगो पर 3 दिनों का विशाल आंदोलन भी लोगों की जहन में जिंदा है।उनके द्वारा नगर के विकास से जुड़ी हुई मांग चाहे वो केंद्रीय विद्यालय हो या 100 बिस्तरा अस्पताल को पूरा करने के लिए अध्यक्ष पद में विजयी बनाने की अपील ने भी मतदाताओं को प्रभावित किया।
राजहरा व्यापारी संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अभूतपूर्व विजय हासिल करने पर अतुल जैन, संदीप गोगड़, त्रिलोकचंद जैन,कुशल कथूरिया, महावीर चोपड़ा, रमेश मित्तल, विशाल मोटवानी, स्वाधीन जैन, जयदीप गुप्ता,आशीष लालवानी, पिंटू दुबे, अशोक लोहिया, रमेश जैन,प्रेम जायसवाल,प्रकाश चोपड़ा, दीपक लुल्ला, संतोष खंडेलवाल, आकाश चोपड़ा,संजय अग्रवाल, ललित जैन,शंकर जायसवाल, विनोद जैन,गुलाब कुकरेजा, अशोक टाटिया सहित अनेको लोगों ने बधाई दी है।