गुरु घासीदास बाबा जी के 267 वीं जन्म जयंती के आयोजन में भाजपा नेता टिनेश्वर बघेल ने हुए शामिल
आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के लोग हुए शामिल
आर्दश ग्राम हडगहन: पूज्य गुरु घासीदास बाबा के 267 वीं जयंती के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष खेरथा टिनेश्वर बघेल ने गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हडगहन वह अपने गृह ग्राम हडगहन में पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी की जन्म जयंती के अवसर में शामिल होकर सैतखाम में पालों चढ़ाकर आयोजित समारोह जिसमें अध्यक्षता के रूप में शामिल हुए जिसमें समाज के लोग बढ़ चढ़कर शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति के भाजपा मंडल अध्यक्ष खेरथा टिनेश्वर बघेल ने कहा कि गुरु के संदेश आज के संदर्भ में ज्यादा प्रासंगिक है। बाबा ने उस समय के समाज में प्रचलित ऊंच -नीच,भेद-भाव छूआछूत का प्रबल विरोध किया।मनखे-मनखे एक समान का उपदेश दिया। बाबा की यही भावना को बाबा साहेब अंबेडकर ने हमारे संविधान की प्रस्तावना में भी शामिल किया आपसी मतभेद से नहीं बल्कि सामाजिक समरसता से ही समाज एवं देश का विकास होता है.