आदिवासी नेता लोकेश दीवान ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा खंडित होने पर की निंदा
बीते 29 नवंबर को मध्य प्रदेश की सतना शहर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को तोड़कर चबूतरे से नीचे फेंक दिया था यह बेहद निंदनीय है जिससे समाज की भावनाओं को ठेस तो पहुंचा ही है साथ ही भारतीय संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा खंडित होना मतलब भारत के गरिमा पर आहत हुई है ऐसी घटित घटना से दुखित होकर आदिवासी कांग्रेस के बागबाहरा शहर अध्यक्ष लोकेश दीवान ने जोर देकर कहा है कि मध्यप्रदेश शासन अविलंब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा खंडित करने वाले देश द्रोहियों को गिरफ्तार कर समुचित कार्यवाही करने में अपनी दिलचस्पी दिखाये। निश्चित रूप से संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर जी के ही देन है कि भारत के नागरिकों के लिए संवैधानिक गारंटी और सुरक्षा प्रदान की गई है जो धर्म की आजादी छुआछूत को समाप्त करना और सभी प्रकार के भेदभाव को खत्म करने का व्यवस्था संविधान में निहित है।