दिल्ली के 69वा राष्ट्रीय अधिवेशन में हुई घोषणा किशन साहू बने पुनः जिला संयोजक
मेघू राणा बेमेतरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 69वा राष्ट्रीय अधिवेशन देश की राजधानी दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर में संपन्न हुई अधिवेशन में देश भर से लगभग दस हजार से अधिक छात्र प्रतिनिधि व देश-विदेश से पहुंचे अतिथि उपस्थित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देश के गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए । जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश का भी प्रांत अधिवेशन संपन्न हुआ । जिसमे छत्तीसगढ़ के 226 प्रतिनिधि समलित हुए एवं परिषद परिषद के सभी नए दायित्व की घोषणा हुई । जिसमे बेरला इकाई के धौराभाठा निवासी किशन साहू को पुनः अभाविप बेमेतरा जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है ।
वही बेमेतरा जिला के कार्यकर्ताओ को भी प्रदेश के प्रमुख दायित्व जिम्मेदारी मिली है । प्रांत कार्य समिति मनोज वैष्णव , प्रांत कार्य समिति एवं एस.एफ.एस संयोजक दुर्गेश वर्मा, प्रदेश छात्रा सहप्रमुख उर्वशी वर्मा, विभाग छात्रा प्रमुख एवं आर.के.एम सहसंयोजक मुस्कान कोठरी, प्रांत एस.एफ.डी सहसंयोजक चंचल चौबे, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संदीप यदु, प्रसांत रजक, बेमेतरा नगरमंत्री दुर्गेश्वर वर्