तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ सीमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अंजय शुक्ला
आज बेबीलोन कैपिटल होटल में छत्तीसगढ़ सीमेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन की आमसभा रखी गईं जिसमे सर्वसम्मति से अंजय शुक्ला को अध्यक्ष चुना गया ।
पूर्व अध्यक्ष अंचल सिंह भाटिया से प्रस्ताव रखा जिसका संरछक, अशोक जैन, सुखदेव सिद्धू, इंद्रजीत सिंह अमित तिवारी ने समर्थन किया अंजय शुक्ला ने समस्त ट्रांसपोटर्स को आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से बनी है, अतः सभी ट्रांसपोर्ट की हितो का ध्यान रखते हुए कार्य करेंगे।
आज निर्वाचन के बाद अंजय शुक्ल ने अपने सभी साथियों सहित विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा , मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओ पी चौधरी से भेंट भी की।
बैठक में आनंद आहूजा, सुब्रत डे ,पोद्दारआकाश गिलानी सोनू अग्रवाल, संजीव रॉय, दिवाकर अवस्थी, गणेश जैस्वाल, रितेश जैन ,अरुण तुलसियान , अनुराग जैन, सुमित अग्रवाल, मनीष सुल्तानिया मलकीत सिंह, इंद्रजीत छोटू परमिंदर बिल्लू आदि लगभग 100 ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे।