हसदेव अभ्यारण की आग राजहरा तक , युवा कांग्रेस ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

हसदेव अभ्यारण की आग राजहरा तक , युवा कांग्रेस ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

हसदेव अभ्यारण की आग राजहरा तक , युवा कांग्रेस ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

हसदेव अभ्यारण की आग राजहरा तक , युवा कांग्रेस ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी की दमनकारी सरकार का गठन होते ही उनके जनविरोधी पर्यावरण विरोधी फैसलों का सिलसिला शुरू हो चला है । 
सरगुजा संभाग के हसदेव अभ्यारण में कोयला खनन कर प्रधानमंत्री के चर्चित करीबी अडानी को फायदा पहुंचाने के लक्ष्य से पेड़ों की अंधाधुन कटाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के सम्मानित अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा के आव्हान पर , जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे के निर्देशानुसार दल्ली राजहरा युवा कांग्रेस अध्यक्ष परितोष हंसपाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं , इंटक यूनियन कार्यकर्ताओं , पार्षदों एवम कांग्रेसजनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुतला दहन कर विरोध में अपनी आवाज़ सशक्त की ।

इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर , इंटक यूनियन अध्यक्ष श्री तिलक मानकर , युवा इंटक अध्यक्ष राजू विनायक , सचिव मनोज शाह , पार्षद रोशन पटेल , सूरज विभार , पूर्व पार्षद रमेश भगत , जोहान सिन्हा , युकां जिला महासचिव मनीष सेन , अदिभ भगत , के आशीष , एन एस यू आई से निहाल , सिद्धार्थ , सुधीर , कुणाल वर्मा , कुणाल , वरिष्ठ कांग्रेसी जोगेंद्र ठाकुर , हरीश खस, शफ़ीक़ , रतन , राजेश , नितिन , सुशील मोनू , रंजय , पुनीत एवम बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी तथा इंटक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 
नगर पालिका के लोकप्रिय पार्षद द्वे रोशन पटेल एवम सूरज विभार जी ने युवाओं को छत्तीसगढ़ की नवनिर्वाचित सरकार द्वारा किस प्रकार जनता को छला जा रहा है इसपर उद्बोधन दिया और
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों के प्रति आभार व्यक्त युकां जिला महासचिव जसविंदर सिंह गिल ने किया ।
सभी ने केंद्र सरकार मुर्दाबाद , पेड़ों की कटाई बंद करो , हसदेव बचाओ की तख्ती पकड़ , नारे लगा कर पुतला दहन किया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3