डॉ. प्रतीक उमरे ने छात्र छात्राओं से परीक्षा पे चर्चा 2024 हेतु रजिस्ट्रेशन करा लाभ प्राप्त करने किया अपील
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने छात्र छात्राओं से परीक्षा पे चर्चा 2024 हेतु रजिस्ट्रेशन करा लाभ प्राप्त करने की अपील किया है। डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा पर चर्चा आयोजित किया जा रहा है।परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य तनाव को सफलता में परिवर्तित करना है,जिससे परीक्षा योद्धा मुस्कुराहट के साथ परीक्षा दे सकें।डॉ. प्रतीक उमरे ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा पे चर्चा 2024 गतिविधियों में भागीदारी करने का आग्रह किया है। परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र छात्राओं से संवाद कर उनको परीक्षा से संबंधित तनाव दूर करने सहित अन्य टॉपिक्स पर सुझाव देंगे।परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक छात्र छात्राएं शिक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 12 जनवरी, 2024 है।