महामानव अटल बिहारी वाजपेई की जयंती केम्प 2 वार्ड क्रमांक 37 में
भिलाई / अटल स्मृति उघान चटाई क्वार्टर वार्ड क्रमांक 37 केम्प 2 भिलाई में महामानव भारत रत्न छत्तीसगढ़ निर्माता स्व अटल बिहारी वाजपेई जी जन्म जयंती 25 दिसम्बर की सुबह 11 बजे मनाई जायेगी!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल दुर्ग लोकसभा सांसद विशिष्ट अतिथि वैशाली नगर विधानसभा विधायक रिकेश सेन अध्यक्षता अटल स्मृति उघान समिति के द्वारा किया जाएगा!
सांसद विजय बघेल ने बताया की पुर्व प्रधानमंत्री, महामानव स्व.अटल बिहारी वाजपेई ने हमको छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण कर दिया उन्हीं की स्मृति में प्रतिमा स्थापित करने में हम सभी को कितना संघर्ष करना पड़ा था!
आगे श्री बघेल ने कहा हम सबके सार्थक प्रयास भाजपा कार्यकर्ताओं और जनमानस से अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा स्थापित किया! तब जिसको लेकर कांग्रेस के स्थानीय पार्षद के विरोध के बावजूद कांग्रेस के लोग ने भारी विरोध किया था! अटल स्मृति उघान केम्प क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया था शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन के सहयोग से अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा स्थापित हुई,उस समय हम सत्ता से बाहर थे सांसद विजय बघेल जी ने कहा था जब तक प्रतिमा स्थापित नहीं होगी मैं यहां से कहीं नहीं जाऊंगा हजारों की संख्या भाजपा के कार्यकर्ता आएंगे और कोई नहीं रोक पाएगा तब हमारी सरकार नहीं थी प्रशासन का सहयोग मिला अटल जी की प्रतिमा स्थापित हुई भाजपा सरकार के भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई जी जन्म जयंती पर अटल स्मृति उघान समिति द्वारा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिये अपील किया है!