आनंद पब्लिक स्कूल में धूम धाम से आनंद उत्सव मनाया गया
-----------------------------
सन्मति एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित आनंद पब्लिक स्कूल डौंडी लोहारा में आनंद उत्सव के साथ आनंद मेला बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री नोपचंद जैन उपाध्यक्ष, श्री प्रतीक जैन ,सचिव श्री रवि जैन ,कोषाध्यक्ष श्री दिनेश जैन ,श्री मिश्रीलाल जैन ,श्री संदीप जैन, सुश्री डिंपल जैन, मैनेजर हीराचंद राखेचा, प्राचार्य श्री अनिल थॉमस,एच एम श्रीमती नोम साहू के द्वारा हुआ ।कार्यक्रम गणेश वंदना के साथ हुआ कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर बारहवीं के बच्चों ने भाग लिया जिसमें सभी कक्षाओं के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति किया गया। कार्यक्रम में दरिया,भांगड़ा नृत्य के साथ-साथ रीमिक्स और कक्षा बारहवीं के द्वारा फ्रेंडशिप डांस बहुत ही सुंदर देखने को मिला।आनंद मेला में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के के बच्चो ने इंस्टॉल लगाया गया जिसमें भिन्न-भिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद अतिथियों एवं पालको को चखने को मिला जिसमें भेल, समोसा, बड़ा भजिया, मोमोज ,चाइनीस पकोड़ा, बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा। अतिथियों ने, बच्चों द्वारा तैयार किये गये मॉडल का निरीक्षण कर उनके बारे में जानकारी लिया।
कार्यक्रम में पिछले सत्र हायर सेकेंडरी में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें उज्जवल भंसाली प्रथम स्थान,आलिया अंजुम सिद्दीकी द्वितीय स्थान ,भूमिका जैन तीसरा स्थान। हाई स्कूल में डिंपी चंद्राकर प्रथम, आरची जैन द्वितीय,ढालनी ठाकुर तीसरा। बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड मोहम्मद वसीम खान कक्षा 12वीं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकुमार भारत सागर (वीएसजी) विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती निशा साहू उपस्थित थे। साथ ही पालक सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री उत्तम यदु,उपाध्यक्ष श्री एम आर भंडारी, श्री शिवेंद्र बहादुर, श्रीमती चित्रलेखा टंडन, शाला के शिक्षक- शिक्षिकाओं में श्रीमती होमप्रिया श्रीवास, धनेश्वरी वर्मा, विमला साहू, दिव्या निषाद, स्वाति साहू, रूपल कौशिक, उदित नारायण साहू ,अजय साहू, तरुण सोनकर, प्रिया साहू, विद्या देशमुख, लक्ष्मी ठाकुर, सरला मानिकपुरी, मोनाली बढ़तिया, अनीता ठाकुर, हेमा साहू,कविता मलेकर, संगीत शिक्षक गोपी किशन सुधाकर,भावना दुबे, आरती कौशिक, करुणा वैष्णव, ईश्वरी यादव, जनक कुमारी, दमयंती ठाकुर, नोमिता विश्वकर्मा, ट्विंकल ठाकुर, आंचल भंसाली आदि उपस्थित थे कार्यक्रम में मंच संचालन श्री वीरेंद्र कुमार साहू व्याख्याता ने किया।