लौह नगरी की उभरती खिलाड़ी ओजल दुबे का वॉलीबॉल में राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयन
स्थानीय राजहरा वालीबॉल एसोसिएशन की खिलाड़ी ओजल दुबे का अंडर-17 वालीबॉल में 67वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयन हुआ है जो की 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के मध्य तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली नगर में आयोजित होगी। वह इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर आईओसी राजहरा के मुख्य महाप्रबंधक श्री आर .बी.गहरवाल ने ओजल दुबे को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया और बधाई दी। उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें एवं राजहरा और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें। ओजल प्रारंभ से ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी रही है इसके पूर्व वह तीन बार राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता और गत वर्ष राष्ट्रीय वॉलीबॉल कीड़ा प्रतियोगिता जालंधर में हिस्सा ले चुकी है और उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है।
ओजल दुबे 21 दिसंबर से 23 दिसंबर के मध्य रायपुर में कैंप में हिस्सा लेंगी और 23 दिसंबर को तमिलनाडु के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर बालोद एवं राजहरा वालीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी अशोक ठाकुर अध्यक्ष वालीबॉल एसोसिएशन बालोद, एस.मनोज अध्यक्ष राजहरा वालीबॉल एसोसिएशन (जी.एम.दल्ली), चंद्रभान सिंह कोषाध्यक्ष वालीबॉल एसोसिएशन बालोद, वीरेन्द्र कुमार पटले सचिव वालीबॉल एसोसिएशन बालोद, एस.के.व्यास ए.जी.एम.राजहरा, निजामुद्दीन सर, लक्ष्मी कांत रौटेल, और धीरेश दुबे उपस्थित थे। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रकट की।