नवनिर्वाचित विधायक दीपेश का जिला धोबी समाज ने किया सम्मान
विधायक दीपेश ने कहा धोबी समाज का सम्मान मैं कभी नहीं भूलूंगा
बेमेतरा: जिला धोबी समाज बेमेतरा द्वारा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहू का सम्मान उनके विजय रैली के दौरान धोबी समाज मंच पर वाचनालय के सामने में धोबी पगड़ी पहनाकर, शाल, श्रीफल एवं बड़े माला से समाज के प्रदेश सलाहकार एवं भाजपा नेता अनिल रजक के नेतृत्व में धोबी समाज के सभी पदाधिकारी अभिनंदन स्वागत किया गया।
विधायक दीपेश साहू ने कहा कि धोबी समाज तुमने मुझे सम्मान दिया है उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा व जहां जरूरत पड़ेगी अवश्य ही मेरा भरपूर सहयोग रहेगा व मैं आभारी हूं धोबी समाज का कहकर धन्यवाद ज्ञापित किये।
इस अवसर पर समाज के जिला अध्यक्ष मेघनाथ निर्मलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामकुमार निर्मलकर, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र निर्मलकर, प्रदेश युवा महासचिव पोषण निर्मलकर, प्रदेश सलाहकार अनिल रजक, आईटी सेल जिला अध्यक्ष हरि निर्मलकर, बेरला अध्यक्ष नारायण प्रसाद निर्मलकर, देवरबीजा राज अध्यक्ष बुधराम निर्मलकर, बाबा मोहतरा राज अध्यक्ष बुधारी निर्मलकर, सचिव विश्राम निर्मलकर, देवरबीजा उपाध्यक्ष जनक निर्मलकर, सचिव संतु निर्मलकर ,कोषाध्यक्ष विष्णु निर्मलकर, जिला संगठन मंत्री डा.प्रकाश निर्मलकर, उपसरपंच नरहर निर्मलकर तेलगा, बेरला कोषाध्यक्ष रोहित निर्मलकर सोरला, नारायण निर्मलकर, राजाराम निर्मलकर केवाछी, विकास निर्मलकर, रिखी निर्मलकर, पंचगण पुरुषोत्तम निर्मलकर, अनिल निर्मलकर, कुलेश्वर निर्मलकर,भुनेश निर्मलकर, खेमलाल निर्मलकर सहित धोबी समाज के अनेक पदाधिकारी नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहू का अभिनंदन स्वागत किये।