गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुए साजा विधायक ईश्वर साहू
मेघू राणा बेमेतरा/देवकर- ग्राम डेहरी .बाबा गुरु घासीदास ने हमें जीवन जीने की कला सिखाई . गुरु घासीदास बाबा ने मनखे - मनखे एक समान का संदेश दिया : विधायक जी का ग्रामवासी ने किया जोरदार स्वागत .साजा विधायक ईश्वर साहू.सतनाम पंथ के संस्थापक व समानता एकता व भाईचारे का संदेश देने वाले गुरु घासीदास की जंयती 18 दिसंबर को ग्राम डेहरी में साजा विधायक ईश्वर साहू ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित जयंती समारोह में शामिल हुआ । सवँ प्रथम गुरु गद् दी एंव जैतखाम में पूजा कर बाबा गुरु घासीदास की जयकारा लगाते हुए क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना । इस अवसर पर विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य ,अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया ।उन्होंने मनखे - मनखे एक समान के प्ररेक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है।उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ सामजिक समरसता और सबके उत्थान की दिशा में काम किया। .वरिष्ठ भाजपा नेता मूलचंद शर्मा ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनस् र्थापना की।उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी और अनुकरणीय है। गांव के सरपंच ईदू मो.वरिष्ठ भाजपा नेता डां कमलेश साहू वरिष्ठ नेता हीरालाल साहू , नगर पंचायत देवकर उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ,नेता प्रतिपक्ष मनोज शर्मा ,सांसद प्रतिनिधि रविशंकर सोनी ,भाजपा विधानसभा मीडिया सहप्रभारी राकेश पान्डेय , पूवँ पार्षद सुरेश सिन्हा ,गोल्डी साहू ,दिनेश यादव , चिंता पटेल ,किशन साहू हलधर साहू, राज नारायण साहू, पवन प्रधान ,डां गणपत सिन्हा ,प्रेमलाल बंजारे ,गुहाराम बंजारे ,एंव क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।