मुख्यमंत्री ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा पूरक बजट:– देवलाल ठाकुर

मुख्यमंत्री ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा पूरक बजट:– देवलाल ठाकुर

मुख्यमंत्री ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा पूरक बजट:– देवलाल ठाकुर

मुख्यमंत्री ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा पूरक बजट:– देवलाल ठाकुर

किसानों को मिलेगा दो वर्ष का बकाया बोनस जारी रहेगी बेरोजगारी भत्ता


डौंडीलोहारा:– देवलाल ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ने बताया कि प्रदेश की नई भाजपा सरकार के मुखिया विष्णुदेव साय ने बुधवार को विधानसभा में अपनी सरकार का पहला और इस वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। 12 हजार 992 करोड़ रुपए का यह पूरक बजट राज्य के अब तक का सबसे बड़ा पूरक बजट तो है ही, दो दशक पहले यानी 2003-04 के आम बजट से रुपयों के लिहाज से लगभग डेढ़ गुने आकार का है। देवलाल ठाकुर ने इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का आभार प्रकट किया।

इस बजट में नई सरकार की कई गारंटियों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। चुनाव के पहले पीएम मोदी की गारंटी के रूप में किए गए वादों को देखते हुए इस अनुपूरक बजट पर राज्य की आम जनता के अलावा कांग्रेस की भी नजर थी। 


किस योजना के लिए कितना प्रावधान

1)3799 करोड़ प्रधानमंत्री आवास

2)40 करोड़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय

3)1200 करोड़ महतारी बंदन योजना

4)1123 करोड़ 5 हार्स पावर तक के कृषि पंपों को निःशुल्क बिजली

5)250 करोड़ एक लाख से ज्यादा पुवाओं को बेरोजगारी भत्ता


किसानों को 2 साल का धान बोनस देने 38 सौ करोड़

भाजपा ने किसानों को वर्ष 2016- 17 और 2017-18 के बकाया धान बोनस का भुगतान 25 दिसम्बर को करने का एलान किया था। भाजपा सरकार ने इस घोषणा को पूरा करने के लिए पूरक बजट में 38 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बजट पारित होते ही 25 दिसम्बर को किसानों के खाते में धान बोनस का भुगतान किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री आवास के लिए 3799 करोड़

पूरक बजट में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी राशि प्रधानमंत्री आवास के लिए रखी गई है। ग्रामीण क्षेत्र के आवासहीनों को 18 लाख आवास देने की घोषणा की गई थी। नई भाजपा सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही इस फैसले पर मुहर लगाई थी। इस घोषणा को पूरा करने के लिए राज्यांश के रुप में 37 सौ 99 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है।

महतारी वंदन के लिए 12 सौ करोड़

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में तीसरी महत्वपूर्ण घोषणा विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए देने की घोषणा की थी। इस योजना का नाम महतारी बंदन योजना रखा गया है। प्रारंभिक तौर पर इस योजना के लिए बजट में 12 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। राज्य में कितनी विवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा और इसके लिए क्या क्राइटेरिया होगी इसका जल्द ही निर्धारण किया जा सकता है।

बेरोजगारी भत्ते के लिए 250 करोड़

भूपेश सरकार ने राज्य के एक लाख से अधिक युवाओं को ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने को योजना शुरू की थी। विष्णुदेव साय सरकार ने इस योजना को फिलहाल जारी रखने का निर्णय लिया है। पूरक बजट में इसके लिए ढाई सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।


5 एचपी के पंपों को मुफ्त बिजली*

किसानों की एक अन्य महत्वपूर्ण योजना 5 हार्स पावर तक के कृषि पंपों को निःशुल्क बिजली प्रदाय करने के लिए अनुदान देने हेतु 1123 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पावर कंपनी के ऋण का टेकओवर करने के लिए 93 करोड़ रुपए और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय के लिए भी 40 करोड़ से ज्यादा का बजट प्रावधान किया गया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3