तिल्दा नेवरा: रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम* के द्वारा पी.जी.ऊमाठे उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल शांति नगर में बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत PMSHRI आवासीय स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्य महोदय को" जीवन कौशल चौपाल का भ्रमण करवाया गया

तिल्दा नेवरा: रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम* के द्वारा पी.जी.ऊमाठे उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल शांति नगर में बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत PMSHRI आवासीय स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्य महोदय को" जीवन कौशल चौपाल का भ्रमण करवाया गया

तिल्दा नेवरा: रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम* के द्वारा पी.जी.ऊमाठे उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल शांति नगर में बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत PMSHRI आवासीय स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्य महोदय को" जीवन कौशल चौपाल का भ्रमण करवाया गया

तिल्दा नेवरा: रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम के द्वारा पी.जी.ऊमाठे उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल शांति नगर में बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत PMSHRI आवासीय स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्य महोदय को" जीवन कौशल चौपाल का भ्रमण करवाया गया


रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम के द्वारा पी.जी.ऊमाठे उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल शांति नगर में बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत PMSHRI आवासीय स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्य महोदय को" जीवन कौशल चौपाल का भ्रमण करवाया गया जिसमें PMSHRI शिक्षक गणों द्वारा जीवन कौशल सत्र का अवलोकन किया गया एवं बालिकाओं के साथ जीवन कौशल के महत्व पर चर्चा की एवं जीवन कौशल किस प्रकार आपके जीवन की घटनाओं में सहायक रहा है इस विषय पर चर्चा करते हुए बालिकाओं से उनके अनुभव साझा किए गए। इस भ्रमण में PMSHRI के 16 शिक्षक शिक्षिकाएं ने सक्रिय भागीदारी की। इस भ्रमण कार्यक्रम को संपन्न कराने में स्कूल प्राचार्य डॉ.विद्या सक्सेना, फोकल प्वाइंट पर्सन श्रीमती नंदा पिल्ले, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम चक्रवर्ती एवं एस सिन्हा (व्याख्याताओ) और सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे । रूम टू रिड से सोशल मोबिलाइजर कविता वर्मा , हास्यलता साहू , योगिता वर्मा (TA) एवं पिंकी जायसवाल के सहयोग से सफल हो पाया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3