संकुल केंद्र नया एवं पुराना बाजार की तीन दिवसीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए शीबू नायर
दल्ली राजहरा! संकुल केंद्र नया एवं पुराना बाजार की तीन दिवसीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन 16/12/23 को राजहरा फुटबॉल स्टेडियम में हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में श्री शीबू नायर जी नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती सोनम भुआर्य जी अध्यक्ष महिला मंडल हल्बा समाज राजहरा ,श्री तिलक मानकर जी,विलियम जी आदि उपस्थित हुये।
बालक्रीड़ा मे दोनों संकुलों की 13 शालाओं के 900 बच्चों ने अपनी सहभागिता दिया।लगभग 75 शिक्षकों ने खेल में सहभागिता निभाई। सामुहिक एवं व्यक्तिगत खेलो में गुरुनानक स्कूल के बच्चों ने बाज़ी मारी।शीबू नायर जी द्वारा बच्चों को बताया गया कि शिक्षकों का स्थान माता-पिता तुल्य है।यदि शिक्षक कोई बात बोल दे तो बच्चों को नाराज नही होना चाहिए।गुरुजनों की आज्ञा का पालन करना चाहिए।गुरु भविष्य निर्माता होता है।
सुई धागा,योगाभ्यास,आलू दौड़,मेढक दौड़, त्रिटंगी दौड़,दौड़ 50,80,100,200,400मीटर आदि खेलों में सहभागिता निभाई गई। बालक्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में सर्व संस्था (शासकीय एवं अशासकीय ) के शिक्षकों श्रीमती शीला खांडेकर,श्रीमती सविता जंघेल, श्रीमती देवांगन मैडम,श्रीमती दीप्ति पांडेय, श्रीमती जयंत्री ठाकुर,श्रीमती ममता घराना, श्री योगेंद्र नाथ देवांगन, सुश्री किरण श्रीवास्तव,मोना सहगल, श्रीमती रेणुका उइके, श्रीमती किरण राव,ज्योति सिंग, तृप्ति बाम्बेश्वर,