श्री राममंदिर अयोध्या उद्घाटन दिवस और गौमाता प्रतिष्ठा गौकथाआयोजन पर भानुप्रतापपुर में भव्य और ऐतिहासिक उत्सव की तैयारी
भानूप्रतापुर को अयोध्या धाम बनाने की तर्ज पर सनातन योद्धाओं द्वारा २२ जनवरी को सबसे बड़ी दिवाली मनाने के लिए नगर में विविध कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है , २१ हजार दिया जलाकर नया इतिहास के साथ भानूप्रतापुर को रोशनी से जगमगाया जायेगा , पंद्रह दिन पहले पूरे नगर एवम आसपास के गांव में संकीर्तन प्रभातफेरी लगाकर अंचल को धर्ममय, राममय बनाया जायेगा , दिनांक २० जनवरी से राष्ट्रीय संत परम पूज्य श्री गोपालमनी जी देहरादून के आगमन के साथ नगर भ्रमण शोभायात्रा होगी और प्रतिदिन दोपहर २ बजे से ५ बजे तक हाई स्कूल मैदान पर गौकथा प्रवचन होगी ,
जिसमे गौमाता एवम गोवंश की हमारे जीवन और सृष्टि पर वैज्ञानिक और आध्यात्मिक लाभ के साथ दैहिक दैविक और भौतिक संताप से मुक्ति के गूढ़ रहस्य स्वामी जी द्वारा आशीर्वाद प्रवचन प्रदान करेंगे , साथ ही २२ जनवरी को भव्य आतिशबाजी की जाएगी !! आयोजन की तैयारी में रामजनकी हनुमान मंदिर में सार्वजनिक बैठक आहूत किया गया जिसमे बड़ी संख्या में मातृशक्ति के साथ नगरवासी उपस्थित रहे समस्त सनातन जनों से अपील किया जाता इस ऐतिहासिक आयोजन में सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें !!