राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर चांपा का जिला स्तरीय बैठक काशीराम रजक राष्ट्रीय सचिव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई

राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर चांपा का जिला स्तरीय बैठक काशीराम रजक राष्ट्रीय सचिव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई

राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर चांपा का जिला स्तरीय बैठक काशीराम रजक राष्ट्रीय सचिव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई

राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर चांपा का जिला स्तरीय बैठक काशीराम रजक राष्ट्रीय सचिव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई 


राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर चांपा का जिला स्तरीय बैठक विधानसभा क्षेत्र अकलतरा के ग्राम नरियरा में संभागीय अध्यक्ष श्री ईश्वरी कर्ष जीके निवास में श्री काशीराम रजक राष्ट्रीय सचिव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। बैठक में _१_सर्वसम्मति से संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी की जयंती राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

२_राष्ट्रीय रजक महासंघ बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में जिला कार्यकारिणी का गठन कर समाज को मजबूती प्रदान करते हुए सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया।

३_संत संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी के जयंती के शुभ अवसर पर संत गाडगे महाराज के फोटो युक्त कैलेंडर छपा कर समाज के लोगों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।

४_साथ ही सभी पदाधिकारी को संयुक्त रूप से अपील की गई की प्रत्येक पदाधिकारी के घर में पूजा कक्ष एवं बैठक स्थल में संत गाडगे महाराज का तेल चित्र लगाएं।

५_जांजगीर जिला के जिला स्तरीय पदाधिकारी की नियुक्ति संभागीय अध्यक्ष श्री ईश्वरी कर्ष एवं महासचिव श्री माखन निर्मलकर जी द्वारा की गई।

६_बिलासपुर संभाग के जिला मुख्यालय एवं में संत गाडगे महाराज जी का प्रतिमा स्थापित करने ओवर ब्रिज एवं शासकीय शिक्षण संस्थाओं का नामकरण संत गाडगे महाराज जी के नाम से करने की मांग शासन से की जाने का निर्णय लिया गया।

७_संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी की जयंती 23 फरवरी को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग शासन से करने का निर्णय बैठक में लिया गया।

८_ जिला स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ में रजक समाज का एक भी जनप्रतिनिधि नहीं है लोकसभा ,नगर पालिका, नगर निगम ,नगर पंचायत ,जिला पंचायत, शासन के द्वारा गठित विभिन्न आयोग ,निगम मंडल एवं पार्टी संगठनों में समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए पदाधिकारी शासन स्तर पर मांग करने का निर्णय भी लिया गया।

9-बिलासपुर संभाग के प्रत्येक जिलों में भी संत गाडगे जयंती का आयोजन राष्ट्रीय रजक महासंघ के बैनर तले ही करके मुख्यमंत्री के साथ मंत्री एवं विधायकों को आमंत्रित कर समाज का शक्ति प्रदर्शन करते हुए समाज हित में प्रमुख मांग रखने का निर्णय लिया गया।

    
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर, संरक्षक ज्ञान सिंह निर्मलकर, कोषाध्यक्ष महेश कार्ष, अजय निर्मलकर प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग, संभागीय अध्यक्ष ईश्वरी कर्ष, महासचिव माखन निर्मलकर उपाध्यक्ष  फेकू राम निर्मलकर जिला अध्यक्ष पितरेश उजागर
उपाध्यक्ष अमरनाथ निर्मलकर , जितेन्द्र निर्मलकर,जागेंद्र निर्मलकर जिला सचिव श्रवण निर्मलकर सहसचिव संतोष निर्मलकर , संतोष रजक, महेंद्र निर्मलकर कोषाध्यक्ष भागवत निर्मलकर जिला प्रवक्ता लवनिरणेजक , संभागीय संगठन सचिव हर प्रसाद निर्मलकर जिला संरक्षक  मनहरण, रामाश्रय निर्मलकर प्रचार सचिव संतोष कर्ष, रमेश निर्मलकर संगठन सचिव सोनू रजक जय रजक जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी जिला बिलासपुरके साथ स्थानीय पदाधिकारी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।
 उपरोक्त जानकारी जिला सचिव श्रवण निर्मलकर के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता लव निर्णेजक ने दी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3