महावीर जैन पब्लिक स्कूल पुलगांव दुर्ग में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल

महावीर जैन पब्लिक स्कूल पुलगांव दुर्ग में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल

महावीर जैन पब्लिक स्कूल पुलगांव दुर्ग में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल

महावीर जैन पब्लिक स्कूल पुलगांव दुर्ग में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल 


श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल पुलगांव दुर्ग में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल जी दुर्ग लोकसभा सांसद अध्यक्षता गजेन्द्र यादव विधायक विशिष्ट अतिथि जया दीदी रहीं सांसद विजय बघेल जी ने ने कहा कि गरीब बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए कहा जाये समाज के और पुराने स्कूल के बच्चो ने 100 बच्चों को गोद लिया जीवन के अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर शासन की प्रक्रिया में बच्चों और प्रएरएन्ट सुलझाने में रह जातें हैं नयी सोच रखने वाले हमारे विधायक गजेन्द्र यादव है मैं दिल्ली में मंत्री चंद्रशेखर जी से मिलकर इसे गति दी और दिशा रही है मेट्रो सिटी में घर में रहकर वे सुविधा के लिए मोदी जी का सपना है विदेश न जाना पड़े वे माहौल हम दे रहे माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वो साकार हो रहा है हम स्वतंत्रता मनायेंगे भारत विकसित में खड़ा होगा कंचन गुप्ता खत्री जी ने देश का मान बढ़ाया है और वो महावीर स्कूल की ही भूतपूर्व छात्रा है जब हम बढ़ते थे हमको भी हमारा बचपन याद आता है जब नाच गाने में लड़कियां भाग नहीं लेती थी लड़कों को ही लड़कों को ही लड़कियां बनना पड़ता था भागदौड़ की जिंदगी में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं 

गजेन्द्र यादव ने कहा कि मारवाड़ी विद्यालय यहां से 300 मीटर पर है और महावीर जैन पब्लिक स्कूल है समय के साथ आपने बदला है छ ग बनने के बाद पहला स्कूल है जहां सी बी एस सी में कन्वर्ट कराकर समस्त पालक गणों को साधुवाद देता हूं मां बाप पुरा जीवन बच्चों के लिए लगाते हैं अध्यक्ष सतीश चन्द्र जैन ने कहा कि हमने दो रुपए फीस से शुरुआत की थी 56 साल हो गया 

इस स्कूल को बहुत ही कम फीस में स्कूल चलता बच्चों की फीस में स्कूल चलता है समस्त जैन समाज का सहयोग प्राप्त होता है डॉक्टर प्रमोद बिनायके और डॉक्टर नीलम जैन का सहयोग मिलता रहता है संस्था के सचिव मनीष जी पारख ने बताया कि कैसे नई टेक्नोलॉजी के साथ कूल को आगे बड़ा रहे है और हमारा आगे क्या सोच है हम बच्चो के सर्वगुणी विकास पर ध्यान देते है प्रोग्राम में संयोजक कैलाश चन्द बाकलीवाल मनोज जैन लाभचंद बाफना किन्नर समाज से जया दीदी शांतिलालजी चोपड़ा कंचन जी खत्री सम्भव जैन उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3