महान भाग्य वेलफेयर फाउंडेशन ने किया विद्धा आश्रम का भुमि पुजन
महान भाग्य वेलफेयर फाउंडेशन के डारेक्टर गुलाबराम सोनी व विद्यादेवी सोनी तथा सचिव उमेश महिलाने की पहल से ग्राम चकरदा के गुलाबराम सोनी एवं अजीतराम सोनवानी ने अपना -अपना जमीन (खेत ) महान भाग्य वेलफेयर फाउंडेशन को दान कर संस्था को समर्पित किया. चकरदा के सरपंच पति गिरीश साहू एवं ग्राम पटेल धनीराम साहू के द्वारा भूमि पूजन श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम को संपन्न किया. साथ मे ग्राम के बुजुर्ग गाड़ाराम यादव, विटावन सोनवानी, नहरबाई सोनवानी, इतवारिन सोनवानी, तथा संस्था मे कार्यरत कार्यकर्ता भरत कुर्रे, रेशम कुर्रे, दीपक उरांव, अनुराग कुर्रे, मनोहर कुर्रे, हेमंत निराला, संतराम भारती, कुमारी गणेशी लहरे श्यामा बाई उपस्थित रहे. छेत्र में हर्ष की माहोल हैं.