भगवान श्री दत्त जयंती पूजा पाठ हवन पूजन भजन आरती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई
भगवान श्री दत्त जयंती पूजा पाठ हवन पूजन भजन आरती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया दत्त जयंती श्री श्रद्धा सुमन साईं बाबा मंदिर हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र श्री श्री दत्तात्रेय जयंती मनाई गई आज इस अवसर पर प्रातः मूर्ति स्नान मंदिर काकड़ आरती मां अभिषेक पूजा अर्चना के साथ श्री दत्त जयंती का ग्रंथ पूजन पाठ किया गया।
पंडित और भक्तों ने पाठ का उच्चारण ओम श्री साईनाथ महाराज श्री दत्त महाराज की जय हो जय घोष स्मरण कर विधि पूर्वक पूजा की गई सत्यनारायण की भी पूजा का भी आयोजन किया गया उन्होंने श्री दत्त भगवान की कथा भजन कीर्तन के माध्यम से सभी भक्तों श्री दत्तात्रेय महाराज उनके द्वारा किए गए भक्ति कार्य की कथा सुनाई एवं उनके भक्ति मार्ग पर चलने का संदेश दिया दोपहर 12 बजे के बाद विशाल भंडारा आरती प्रसाद हलवा पूरी वह मिठाई खिचड़ी प्रसाद का भोग सभी भक्तों को बांटा गया।
महिला मंडल ने भजन गीत सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी सभी भक्तों ने भजन गीत आनंद लेते हुए जय दत्त जय दत्ता सई अवधुत्ता श्री दत्तात्रेय भगवान का जय घोष श्री दत्तात्रेय महाराज की जय हो जय हो सुंदर म्यूजिकल आर्केस्ट्रा ग्रुप के द्वारा दत्तात्रेय भगवान गीत संगीत कार्यक्रम रखा गया थादेवी अनुसुइयां के पुत्र हैं भगवान दत्तात्रेयकथा है कि एक बार त्रिदेवियां लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती देवी अनुसुइयां के सतीत्व की परीक्षा लेने के लिए आतुर हुईं। इसके बाद उन्होंने त्रिदेवों ब्रह्मा, विष्णु और महेश को भेजा। तब वह साधु के वेश में देवी अनुसुइयां के आश्रम पहुंचे और निर्वस्त्र होकर भिक्षा में स्तनपान कराने को कहा। तब देवी अनुसुइयां ने अपने सतीत्व के बल में तीनों देवों को बालक बना दिया और स्तनपान कराया।
इसी तरह कई मास बीतने पर जब तीनों देव वापस अपने लोक नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नियों ने देवी अनुसुइयां से प्रार्थना की और अपने पतियों को वापस पाया। तभी तीनों देवों ने उन्होंने वरदान दिया कि उन तीनों के अंश से देवी अनुसुइयां को पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी। इसके बाद ही भगवान दत्तात्रेय का जन्म हुआ।राज म्यूजिकल आर्केस्ट्रा के द्वारा साइ नाथ महाराज दत्तात्रेय महाराज गीत भजन सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी आर्केस्ट्रा ग्रुप के प्रमुख गणेश गायकी माइकल प्रसाद मुकुंद जय दीदी सुंदर भजन गीत सुनकर मंत्र कर दिया दत्तात्रेय भगवान की जय हो इस अवसर पर मंदिर समिति के शंकर राव भातुलकर हेमंत भातुलकर भारती देशमुख प्रशांत क्षीरसागर सभी दत्तात्रेय भक्तों का विशेष सहयोग कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ