अयोध्या से आए अक्षत कलश का हुआ वितरण
धरसींवा: अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होने जा रहा है उस दिन से राम लला बन रहे भव्य मंदिर के गर्भ गृह में पहुंच जाऐगें। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा प्रत्येक द्वार तक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने हेतु अक्षत कलश का वितरण धरसींवा के विभिन्न खण्डों, व ग्रामों को किया गया।
इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री रामबाबू मंडल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धरसींवा खण्ड के संघ चालक आनंद वर्मा, अजीत वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। लोगों से इस 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद प्रत्येक घर के बाहर दीप जलाकर पूरे हिन्दू समाज को दीपावली की तरह मनाने का आग्रह किया उन्होने कहा कि वास्तव में श्री राम जी सैंकङो वर्षों बाद अपने घर में आ जाऐंगे।
1 जनवरी से 15 जनवरी तक संघ परिवार, व अनुसांगिक संगठन तथा पूरे हिन्दू समाज इस द्वार द्वार चलो अभियान के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है। सैंकङो की संख्या में अक्षत कलश लेने आए रामभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।