गायत्री महायज्ञ के लिए 10 दिसंबर को होगी पुलिस ग्राउंड डौंडी में भूमि पूजन

गायत्री महायज्ञ के लिए 10 दिसंबर को होगी पुलिस ग्राउंड डौंडी में भूमि पूजन

गायत्री महायज्ञ के लिए 10 दिसंबर को होगी पुलिस ग्राउंड डौंडी में भूमि पूजन

गायत्री महायज्ञ के लिए 10 दिसंबर को होगी पुलिस ग्राउंड डौंडी में भूमि पूजन 


गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा डौंडी एवं समस्त गायत्री परिवार जिला बालोद ( छत्तीसगढ़ ) के द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान वेद मूर्ति तपोनिष्ठ परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीया माताजी भगवती देवी शर्मा के सुक्ष्म संरक्षण में इस वर्ष को नारी सशक्तिकरण वर्ष 2023 -20 24 के रूप में मनाया जा रहा है l जिसके अंतर्गत 24 कुण्डीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ गुरुसत्ता के संकल्प " मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण " को पूर्ण करने के लिए किया गया है l राष्ट्र व्यक्ति से मिलकर बना हुआ है , अतएव राष्ट्र को सशक्त एवं समर्थ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सभ्य , शालीन ,श्रमशील ,आस्तिक, आशावादी बनना ,सद्बुद्धि अर्थात गायत्री एवं सत्कर्म , यज्ञ से ही संभव है l जिसके लिए मनुष्य के दुर्बुद्धि से उपजी दुर्गतिपूर्ण परिस्थितियों का निवारण सद्बुद्धि एवं सत्कर्मों के समन्वय से ईश्वरीय योजनानुसार परिवर्तन होना है l गायत्री मंत्र का जप अथवा गायत्री मंत्र का लेखन करें l हवन से मंत्र में प्राण , जप से मंत्र जागृत होता है और लिखने से मंत्र की शक्ति आत्मा में प्रकाशित होता है l अतः अभी से किसी एक अभियान यथा- मंत्र जप मंत्र लेखन गायत्री चालीसा पाठ आदि से जुड़कर 24 कुंडली यज्ञ में भागीदारी करने पर सद्बुद्धि एवं सत्कर्म का पथ निश्चित रूप से प्रशस्त होगा l 
 
पुलिस ग्राउंड डौंडी जिला बालोद (छत्तीसगढ़ ) में 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक 24 कुण्डली राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ मनाया जा रहा है l 
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार से है l कार्यक्रम स्थल के लिए भूमि पूजन 10 दिसंबर 2023 को होगा एवं कार्यक्रम का शुभारंभ 27 दिसंबर से प्रथम दिन बुधवार 27 दिसंबर 2023 प्रातः 10:00 बजे मंगल कलश एवं सदग्रंथ शोभा यात्रा एवं विभिन्न झांकियां l

शाम 6:00 बजे युग संगीत एवं प्रवचन ( युग शक्ति गायत्री एवं सद्गुरु ज्ञान गंगा ) द्वितीय दिवस 28 दिसंबर गुरुवार प्रात 6:30 बजे ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग l प्रात 8:00 बजे यज्ञ का ज्ञान - विज्ञान (देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ ) दोपहर 2:00 बजे संगठनात्मक संकल्प नारीयो जागो स्वयं को पहचानो शाम 6:00 बजे से युग संगीत एवं- प्रवचन l तृतीय दिवस शुक्रवार 29 दिसंबर 2023 प्रातः 6:30 बजे ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग l प्रात 8:00 बजे गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार l दोपहर 2:00 बजे कार्यकर्ता गोष्ठी l शाम 6:00 बजे युग संगीत एवं प्रवचन (राष्ट्र समर्थन एवं सशक्त कैसे बने ) एवं दीप महायज्ञ l
Fचतुर्थ दिवस शनिवार 30 दिसंबर 2023 प्रातः 6:30 ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग 8:00 बजे गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार पूर्णहूती एवं बंदिनीया माताजी की जन्म शताब्दी के न्यूनतम संकल्प महाप्रसाद एवं टोली विदाई l आयोजको के द्वारा विशेष रूप से निवेदन किया गया है कि कार्यक्रम में भागीदारी बनने के लिए आप भारतीय वेशभूषा में आये l संस्कार के लिए पहले से पंजीयन कराना अनिवार्य है l सभी संस्कार निशुल्क संपन्न होंगे l यदि आप इस कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहते हैं l या अन्य जानकारी चाहते हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं l 9981411446, 9407691140 , 7587109285 ,8274958825 ,8103221201 ,9406299691

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3