दो साल का बोनस पाकर किसान खुशहाल-- छत्रपाल वर्मा
मेघू राणा बेमेतरा/साजा -- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को धान बोनस दिए जाने गारंटी को पूरा करने के लिए उसने वादा किया था और उसका नाम मोदी की गारंटी रही आज छत्तीसगढ़ सरकार के गठन होते ही पूरा किया है आज किसानों के खाते में पुराने बकाया बोनस का भुगतान किसानों के खाते में जमा कर दिया गया उसके अलावा मोदी की गारंटी देने किसानों के समर्थन मूल्य पर 21 कुंटल धान प्रति एकड़ ₹3100 को भी क्रय करने का आदेश मुख्यमंत्री ने कर दिया और टोकन भी सोसाइटी से मिल रहा है राज्य में इस साल 130 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी अनमनित है समर्थन मूल्य में धान उपार्जन की एवाज में राज्य के किसानों को 40000 करोड़ का भुगतान होगा इस कार्य से छत्तीसगढ़ के किसान भाजपा सरकार को बनाकर अपने वादे को पूरा करने की प्रथम श्रृंखला में अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं विधायक श्री साहू ने छत्रपाल वर्मा को धान बोनस राशि वितरण प्रणाम पत्र दिया गया.साजा क्षेत्र के किसानों को बहुत-बहुत बधाई दी उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं की आपने मुंह जैसे साधारण एवं गरीब व्यक्ति को अपना विधायक चुना है मेरा प्रयास होगा कि मैं आपके दिए गए आशीर्वाद को और आपकी अपेक्षा को शत प्रतिशत निभाउ मुझे जितना बन सकेगा जनता की सेवा के लिए आगे रहूंगा और सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाऊंगा ताकि ग्रामीणों को उनका लाभ मिल सके उन्होंने लोकसभा चुनाव में विधानसभा की भांति देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा सट्टा सीन होने की बात कही इस दौरान किसानों को भी बोनस दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की नवीन सरकार अपने कर्तव्यों पर खरी उतरेगी उन्होंने इस दौरान सरकारी नूमिइदो से भी आशा व्यक्ति की है कि जनता हितों के अनुकूल कार्य करें प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य मूलचंद शर्मा कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के किसानों के मिलने वाले बोनस राशि को अमूल्य बताया उन्होंने कहा कि साजा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू जनता के अनुरूप जनता के हित का ध्यान रखते हुए जैन विकास को अंजाम देंगे कार्यक्रम को विधानसभा संयोजक नथमल कोठारी लाभचंद बाफना पूर्व विधायक जिला पंचायत सदस्य गुड्डा पटेल ज्वाला सिंह ठाकुर सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया मंच पर ईश्वर पटेल चंद्रशेखर साहू रामकुमार साहू बल्लू राम साहू रोहित राजपूत बिसरूराम साहू श्रीमती हेमा साहू हरिशंकर टावरी तोरण पुन्नी यादव राजेंद्र ठाकुर परमेश्वर वर्मा हीरालाल साहू मनोज वर्मा आयुष शर्मा विनोद शर्मा राधे वर्मा बबलू साहू श्रीमती हंस शर्मा सहित कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।