महासमुंद शहर की शराब दुकानों के पास चल रहे अवैध चखना सेंटरो पर कार्रवाई हुई

महासमुंद शहर की शराब दुकानों के पास चल रहे अवैध चखना सेंटरो पर कार्रवाई हुई

महासमुंद शहर की शराब दुकानों के पास चल रहे अवैध चखना सेंटरो पर कार्रवाई हुई

महासमुंद शहर की शराब दुकानों के पास चल रहे अवैध चखना सेंटरो पर कार्रवाई हुई


शनिवार को नगर पालिका, पुलिस, आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम ने शहर से लगे सितली नाला के पास जहां लगभग 30 अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों पर कार्रवाई की गई.इस दौरान टीम ने जे. सी. बी. मशीन की मदद से चखना सेंटर्स को गिरा दिया ।
 
इन अवैध चखना सेंटरों की वजह से आस पास का माहौल खराब हो रहता था.दिन भर असामाजिक तत्वों के जमावड़ा चखना सेंटर्स में लगा रहता था इस कार्यवाही मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने बताया कि सितली नाला के आसपास लगातार अवैध रूप से चखना सेंटरों का संचालन किया जा रहा था.लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी इस वजह से वहां कार्रवाई करना आवश्यक था.अचार संहिता लगा होने के कारण कार्रवाई नहीं हो रही थी. यह नियमित रूटीन की कार्यवाही है।

महासमुंद से गौतम नेताम जी कि ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3