अतिक्रमण से प्रभावित मोहल्लेवासी पहुंचे "कलेक्टर जनदर्शन" सौंपा ज्ञापन
सक्ति/सपिया : जिले के तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम सपिया का मामला सामने आया है जंहा मोहल्लेवासी ने अतिक्रमण से परेशान कलेक्टर जनदर्शन सक्ति में अपनी समस्या को आवेदन तथा मौखिक रूप से जिलाधीश के सामने रखा है एवं जल्द से जल्द बेजाकब्जा हटवाने की मांग की है। गांव के वार्ड क्रमांक 19 के रहने वाले मोहल्लेवासियों ने कुछ लोगों के द्वारा जबरन महंत मोहल्ले के मुख्य चौराहे पर बेजाकब्जा करने का आरोप लगाया है जिसके कारण मोहल्ले में कई प्रकार की असुविधा उत्पन्न हो रही है जैसे स्कूल बस, एम्बुलेंस तथा कृषक वाहनों का आवजाही बंद हो चुकी है मुहल्लेवासियों ने आगे कहा कि पूर्व में सभी प्रकार की वाहनों की आवाजाही में कोई समस्या नही था परंतु गली के शुरुआती में जबरन बेजाकब्जा कर दुकान भवन बनाने के कारण असुविधाओं का झेल झेलना पड़ रहा है शासन प्रशासन से निवेदन है इस घोर समस्या को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही जांच कराकर अतिक्रमण हटवाएं व साथ ही दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए।