पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने पोटिया पाठशाला में बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए दुर्ग नगर निगम को किया निर्देशित
दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने शिक्षकों के आग्रह पर पोटिया प्राथमिक पाठशाला एवं माध्यमिक पाठशाला का निरीक्षण किया,प्राचार्य ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला मे बॉउंड्री वाल जर्जर हालत में है और पीछे सड़क से तालाब के सड़क के लेवल में है जिससे बच्चे दीवार फांद जाते हैं और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है तथा पोटिया माध्यमिक शाला में बॉउंड्री वाल ही नहीं है, जिससे सड़क मे लगातार वाहनों की आवाजाही से भी बच्चों को खतरा बना रहता है।जिसपर पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग नगर निगम के अधिकारी गिरीश दीवान को तत्काल बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य शुरू करने को कहा है। डॉ. प्रतीक उमरे ने प्राचार्य एवं शिक्षकों को आश्वस्त किया है की बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और जल्द ही बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।