दल्ली राजहरा में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर होंगे विविध कार्यक्रम
परम पूज्य संत गुरु बाबा घासीदास के 267 वी जयंती समारोह के अवसर पर श्री गुरु घासीदास सत्य प्रचारक समिति दल्ली राजहरा के द्वारा गुरु घासीदास जयंती 18 दिसंबर को यादगार रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है l कार्यक्रम जेडी ऑफिस के पास सतनाम भवन में होगा l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेड़िया जी विधायक डौंडी लोहरा विधानसभा क्षेत्र रहेंगे l अध्यक्षता श्री टी एल अजगले जी अध्यक्ष सत्य प्रचारक समिति सतनामी समाज दल्ली राजहरा l विशिष्ठ अतिथि श्री शिबू नायर जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा विशेष अतिथि श्री शिव कुमार बारले आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुसुमकसा श्री टी एल निराला जगदीश प्रसाद बारे होंगे l समिति के द्वारा गुरु घासीदास जयंती का कार्यक्रम दो दिवसीय रखा गया है l
प्रथम दिन 17 दिसंबर 2023 दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे से रंगोली प्रतियोगिता खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों और महिलाओं के लिए थाली सजाओ प्रतियोगिता रखी गई है l तथा इस दिन के कार्यक्रम का संध्या 5:00 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा l