दुर्ग जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में होगा सुविधाओं का विस्तार,डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुविधाओं के विस्तार को लेकर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल से चर्चा किया।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा की आवश्यकता के अनुसार प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किया जाएगा,सुविधाओं के विस्तार से गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों और घायलों को फायदा पहुंचेगा।सभी रक्त की एक शेल्फ लाइफ होती है।शुद्धता एवं सटीकता सुनिश्चित करने के लिए ब्लड बैंक को अपनी प्रक्रियाओं में अत्यधिक व्यवस्थित होने की आवश्यकता है।तकनीकी समाधानों के माध्यम से रक्तदान और वितरण तंत्र को नया रूप देने के लिए दुर्ग जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयास किए जाएंगे।