डीएव्ही के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

डीएव्ही के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

डीएव्ही के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

डीएव्ही के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित


दल्ली राजहरा। स्थानीय डीएव्ही विद्यालय में वार्षिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष के वार्षिकोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रम "रिश्तों में जान, भारत की पहचान" विषय पर आधारित था। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में डीएव्ही विद्यालय के डिप्टी रिजनल ऑफिसर श्री प्रशांत कुमार एवं विशेष अतिथि के तौर पर डीएव्ही विद्यालय राजहरा की मैनेजर श्रीमती मनीषा अग्रवाल एवं शिक्षाविद् श्रीमती सुब्रता कुमार उपस्थित थीं।

कार्यकम की शुरूआत उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। पश्चात् विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम के रंगारंग आयोजन का शुभारम्भ हुआ। "रिश्तों में जान, भारत की पहचान" की थीम बेस्ट कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक संगीतमय नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिसमें गणेश, सरस्वती एवं माता गायत्री की वंदना के बाद वेलकम डांस प्रस्तुत किया गया। पश्चात् रिलेशन विथ गॉड, रिलेशन विथ नेचर जिसमें इंसानों के द्वारा किए जा रहे प्रकृति के साथ खिलवाड़ को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। पश्चात् रिलेशन विथ मदर, फादर, भाई-बहन, एवं गुरुओं के साथ रिश्ता को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत करते हुए वर्तमान परिदृश्य में गुरूओं के प्रति घटते सम्मान पर चिंता भी जाहिर की गई। साथ ही दादा-दादी के साथ रिश्ता कार्यक्रम में परिवारों में बुजुर्गों के प्रति घटते सम्मान एवं उन्हे किस तरह वृद्धाआश्रम भेज दिया जाता है, विषय को बहुत बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए डीएव्ही के डिप्टी रिजनल ऑफिसर श्री प्रशांत कुमार ने कहा कि डीएव्ही राजहरा, प्रगति के नित नए सोपान तय कर रहा है। यहाँ के बच्चे नीट, आई आई टी एवं क्लेट जैसे उच्चतम प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के सर्वोच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिला पाने में सफल हो रहे हैं। यह नगर सहित विद्यालय के लिए अत्यंत ही गौरव की बात है। यह उपलब्धि विद्यालय के साथ पालकों के अच्छे सामंजस्य एवं शिक्षकों एवं बच्चों के अथक मेहनत से ही संभव हो पाया है। इसमें सभी को निरंतरता बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।

 कार्यक्रम को डीएव्ही राजहरा की मैनेजर श्रीमती मनीषा अग्रवाल ने भी अपने संक्षिप्त उद्बोधन में संबोधित करते हुए कहा कि इस शानदार कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में प्रावीण्यता हासिल किए बच्चों एवं खेल सहित अन्य विद्यालयीन गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यालयीन गतिविधियों में अपनी श्रेष्ठ दक्षता का परिचय देने वाले शिक्षक डॉ. रूनादास, श्री एल. एस.पी आचारी एवं श्री संतोष वर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में हमर सुध्घर छत्तीसगढ़ एवं देशभक्त के जज्बे, जोश एवं उत्साह से भरपूर कार्यक्रम भांगड़ा का प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर जी.एम. प्रोजेक्ट दल्ली के श्री एस. मनोज कुमार, जी.एम. प्लांट श्री एस.आर. बास्की, पेरेन्ट्स रिप्रजेन्टेटिव्ह श्री विजय मंज, एस.के एम.एस. के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बेहरा, बी.एम.एस. के अध्यक्ष श्री मुश्ताक अहमद, डीएव्ही संस्थान के सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री टी.आर. सामंत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3