मुख्य मंत्री से मिलें सभापति विजयेंद्रपाल सिदार सहित कार्यकर्ता
मालखरौदा। छत्तीसगढ़ के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय को स्व.युद्धवीर सिंह जूदेव के निवास जशपुर हाउस रायपुर में चंद्रपुर विधानसभा , प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव के समक्ष भाजपा नेता हेमन्त कुमार पटेल ,.ज.प. मालखरौदा के सभापति बिजयेंद्र सिदार व जनक साहू मुख्यमंत्री से भेंट कर बधाई दिया।