दल्ली राजहरा में संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया

दल्ली राजहरा में संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया

दल्ली राजहरा में संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया

दल्ली राजहरा में संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया


 मनखे मनखे एक समान और सत्य अहिंसा का संदेश जन-जन तक पहुंचने वाले बाबा गुरु घासीदास की 267 वी जयंती श्री गुरु घासीदास सत्य प्रचारक समिति दल्ली राजहरा के द्वारा बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l 

17 दिसंबर को रंगोली प्रतियोगिता खेलकूद प्रतियोगिता महिला पुरुष एवं बच्चों के द्वारा किया गया खेलकूद में कुर्सी दौड़ गोली चम्मच सुई धागा एवं बिंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l 18 दिसंबर 2023 को दोपहर 2:30 बजे शोभायात्रा सतनाम भवन से जैन भवन चौक गुप्ता चौक मेंन रोड से डॉक्टर गोपाल बघेल के निवास समाज के महिला पुरुष एवं बच्चे पंथी नित्य दल के साथ पैदल नगर भ्रमण किया तथा डॉक्टर बघेल के निवास से पालो एवं पताका लेकर वापस शाम 4:30 बजे सतनाम भवन में यात्रा की समापन किया गया l शाम 5:00 बजे गुरुगद्दी समाज के उपासक एवं उपासीका पूजा अर्चना कर पालों का प्रतीक चिन्ह जैतखाम में चढ़ाया एवं ध्वजारोहण किया गया l जैतखाम के चारों तरफ महिलाओं के द्वारा महा आरती पंथी गीत एवं नित्य के द्वारा किया गया l समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेड़िया जी विधायक डौंडी लोहरा विधानसभा क्षेत्र उपस्थिति रही l उन्होंने अतिथि संबोधन में कहा कि बाबा घासीदास ने पूरी दुनिया को सत्य अहिंसा सामाजिक सद्भावना के साथ शांति का संदेश दिया है l बाबा ने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही सामाजिक समरसता और मनुष्यों के उत्थान की दिशा में काम किया है l उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी और अनुकरणीय है lबाबा गुरु घासीदास ने लोगों को मानवी गुन के विकास का रास्ता दिखाया l मनुष्य के नैतिक मूल्यों की पूर्ण स्थापना की l 
 
वशिष्ठ अतिथि शिबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा अशोक बामवेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा रवि जायसवाल पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं पियूष सोनी विधायक प्रतिनिधि डौंडी लोहरा मनचस्ट रहे l विशेष अतिथि के रूप में सतनामी समाज के डॉक्टर शिवकुमार बारले चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद चिकित्सालय कुसुमकसा डॉक्टर गोवर्धन बारले कोषाध्यक्ष जिला सतनामी समाज बालोद टी आर निराला सहायक प्रबंधक बीएसपी जेपी वारे कनिष्ठ अधिकारी बीएसपी तथा अन्य समाज के प्रमुख घनश्याम पारकर अध्यक्ष निषाद समाज दल्ली राजहरा पटेल समाज के कमल पटेल  विशेष रूप से उपस्थित रहे l दल्ली राजहरा के यूनियन पदाधिकारी पुरुषोत्तम सीमैया अध्यक्ष सीटू गुरुमन्नू  रामाधीन इंटक से  तिलक राम मानकर, तेजेंद्र प्रसाद  l 

समारोह का अध्यक्षता टी एल अजगले गुरु घासीदास सत्य प्रचारक समिति सतनामी समाज ने किया l मंच संचालय श्रीमती सुनीता अजगले एवं तिरकेश्वरी कुर्रे ने किया l कार्यक्रम में गीत कविता भाषण नित्य आदि समाज के लोगों के द्वारा और बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया l शाम 7:30 बजे गुरु प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था रखी गई थी l आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री राम कुमार कुर्रे ने किया एवं समापन श्री डॉक्टर गोपाल बघेल ने किया l 

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी व्यक्तियों का सहयोग मिला जिसमें डीसी कुर्रे, पुरुषोत्तम महेंद्र, रामपाल कुर्रे, प्रभु राम बंजारे, गुलाल बंजारे, अमित खण्डे, हालदार जांगड़े आर के मंडलेश्वर, बुधारू राम सोनवानी, ओम प्रकाश कुर्रे, धीरज मारकंडे, प्रमोद रात्री तथा श्री वेंकट महिलांगे का सहयोग रहा l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3