छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन ने किया प्रेस कार्यालय का भूमिपूजन
खरोरा;- छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन अब स्वयं का प्रेस कार्यालय के निर्माण में एक पहल किया है। छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का महासंघ छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन की शाखा तिल्दा-नेवरा में काफी लंबे समय के अंतराल के पश्चात प्रेस कार्य से संबंधित गतिविधियों को ब्यवस्थित करने हेतु कार्यालय निर्माण हेतु कदम बढ़ाया गया है । गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन की मासिक बैठक के अलावा समाचार संकलन से लेकर अन्य गतिविधियों का सफल संचालन हेतु स्वयं की कार्यालय भवन की आवश्यकता महसूस हो रही थी जिसके संबंध में विगत वर्षों से छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन सतत् प्रयासरत थे । जिसका शुभारंभ किया जा चुका है । रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा नगर ,सिमगा मार्ग , सासाहोली ,गोपाल पेट्रोल फ्यूल्स के सामने 80 50 सीमाक्षेत्र जहां पर दो दशक पूर्व से भूमि सूरक्षित किया गया था , वहां पर भूमि पूजन कर एहतियात तौर पर छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के द्वारा कार्यालय हेतु सूरक्षित भूमि का बोर्ड लगाया गया है , चुंकि छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के स्थानीय पदाधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र का औद्योगिक स्तर से विकसित होने पर क्षेत्र में भूमाफिया सक्रिय हो गये है । कथित माफिया क्षेत्र के चारागाह भूमि के अलावा फंड पेज के शासकीय भूमियों पर नजर गड़ाए बैठे हुए हैं और रातो रात कब्जा कर हथियाने में लगे हुए हैं । जिसके चलते जनहित से संबंधित सूरक्षित भूमि भी भू माफियाओं के ग्रास बनते जा रहे हैं । जिसके चलते एहतियात बरतने की आवश्यकता महसूस हो रही है ।छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के पदाधिकारियों ने आगे कहा कि समाज के दर्पण माने जाने वाले पत्रकार जगत में सूचारू रूप में संचालन हेतु एक ठिकाने की आवश्यकता होती है जहां से समाज की कड़ी बनाया जा सके जिसे सार्थक करने की पहल छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के द्वारा किया जा रहा है ।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर