घोषणा पत्र पर मुख्यमंत्री का लगा मुहर जल्द मिलेगा 18 लाख आवास और दो वर्षों का बकाया बोनस :–देवलाल ठाकुर
डौंडीलोहारा:– छत्तीसगढ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद केबिनेट की पहली बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की मंजूरी एवं किसानों को 25 दिसंबर को दो वर्षों का बोनस दिए जाने का सुनिश्चित किया गया। मुख्यमंत्री साय के इस निर्णय पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा की मोदी सरकार की पहली गारंटी पर विष्णुदेव साय की सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है।देवलाल ठाकुर ने कहा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने यह वादा किया था कि शपथ लेते ही पहली बैठक में प्रदेश के 18 लाख गरीबों के आवास का सपना पूरा होगा आज प्रदेश भर के गरीबों का सपना पूरा हुआ। मोदी के गारंटी पर प्रदेश भर की जनता ने अपना विश्वास जताया है और सरकार ने जन भावना के अनुरूप कार्य करना शुरू कर दिया।