तिल्दा नेवरा जे. बी. स्कूल में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया

तिल्दा नेवरा जे. बी. स्कूल में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया

तिल्दा नेवरा जे. बी. स्कूल में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया

तिल्दा नेवरा जे. बी. स्कूल में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया


कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथि DIG श्रीमती पारुल माथुर, ACB, छत्तीसगढ़ पुलिस, वरिष्ठ भाजपा नेता,  राम पंजवानी, ओमप्रकाश अग्रवाल, जे बी सोसाइटी चेयरमैन उमेश अग्रवाल, डायरेक्टर श्रीकांत अग्रवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती ममता ऐरी एवं प्रमोदा परीदा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक बलौदा बाजार टंक राम वर्मा, भाजपा नेता अनिल अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष भागबली साह, उद्योगपति घनश्याम अग्रवाल, तिल्दा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान शॉल ओढ़ाकर एवं विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए उनके चित्र, स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर किया गए। 

विद्यालय के 650 बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी कार्यक्रमों में भारत की समृद्ध संस्कृति परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण दर्शाया गया। शास्त्रीय से लेकर समकालीन तक विभिन्न शैलियों को आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से दिखाया गया।

मैं बलौदा बाजार क्षेत्र के विकास के लिए पुर्णतः संकल्पित होकर काम करूँगा - विधायक टंक राम

विधायक टंक राम वर्मा ने अपने संबोधन में समग्र विकास और जिम्मेदार नागरिकों को आकार देने में शिक्षा की भूमिका पर जोर दिया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि सफलता के लिए शिक्षा जरूरी है लेकिन साथ ही पूर्ण सफलता के लिए साथ नैतिक शिक्षा भी जरूरी है। शिक्षा से जीवन में काम के बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं लेकिन संस्कार हीनता से काम से निकाल भी दिया जाता है । उन्होंने कहा कि अच्छा इंसान शैतान के परिवार में और बुरा इंसान देव के परिवार में पैदा हो सकता है लेकिन शिक्षा और संस्कार से उसका जीवन किसी भी दिशा में परिवर्तित हो सकता है l उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे नैतिक मूल्यों को बनाए रखने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि गत वर्ष के वार्षिकोत्सव के बाद इस वर्ष भी विद्यालय परिवार ने उन्हें याद किया इसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ l बलौदा बाजार क्षेत्रवासियों ने उन पर बहुत विश्वास किया है और वे क्षेत्र के विकास के लिए पुर्णतः संकल्पित होकर काम करेंगे। उन्होंने स्कूल के समग्र विकास की कामना की और इस अर्धशहरी क्षेत्र में अच्छे काम के लिए सभी शिक्षकों और जे. बी. परिवार की सराहना की ।

मैंने सोचा ही नहीं था की तिल्दा नेवरा में भी ऐसा बेहतरीन स्कुल होगा – DIG पारुल माथुर (IPS)

 अतिथि श्रीमती पारुल माथुर, डीआइजी, रायपुर ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने तिल्दा जैसे छोटे सुदूर क्षेत्र में ऐसे विद्यालय की कल्पना ही नहीं की थी। यहां के विद्यार्थियों में बेहतरीन व्यक्तित्व, बातचीत में संस्कार और शिष्टाचार, अंग्रेजी में प्रवाह दिखाई देता है जो रायपुर के बड़े स्कूलों से किसी तरह कम नहीं है। उन्होंने विद्यालय भवन, उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं, शांत वातावरण, शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों की शिक्षण पद्धति, छात्रों के प्रदर्शन और स्कुल द्वारा उन्हें दिए जा रहे संस्कारों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा यहां ज्यादातर विद्यार्थियों की माताएं अधिकतम संख्या में समारोह में उत्सुकता से शामिल हुईं हैं। उन्होंने पालकों को लड़कियों की शिक्षा जारी रखने और उन्हें पूरा समर्थन देने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि भविष्य में महिला सशक्तिकरण विकसित हो सके।
अकादमिक के साथ खेल एवं विज्ञान में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले, सर्वाधिक उपस्थिति, स्वच्छ यूनिफॉर्म हेतु विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। लिटिल चैंप पुरस्कार इंटरनेशन स्कूल से लियाना निषाद यूकेजी एवं जेबीपीएस से मौर्या ध्रुव पीपी 2 को प्रदान किया गया । 

आइडियल स्टूडेंट का पुरस्कार तृप्ति देवांगन कक्षा 11 वीं एवं भूपेंद्र देवांगन कक्षा 10वीं को दिया गया । स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार पलक अग्रवाल कक्षा 12वीं जे बी इंटरनेशनल स्कूल एवं अदिति वर्मा कक्षा 12वीं जे बी पब्लिक स्कूल को प्रदान किया गया। अटल टिंकरिंग वैज्ञानिक पुरस्कार अंश अग्रवाल, कक्षा 11 वीं, आर्टिस्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार संजना साहू एवं रागिनी वर्मा कक्षा 10 वीं, स्पोर्ट्स अचीवर पुरस्कार ऋतिक तिवारी एवं सिद्धार्थ धीवर कक्षा 11वीं को प्रदान किया गया। सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु पुरस्कार जल हाउस को प्रदान किया गया। 

सर्वोत्कृष्ट उपस्थिति के लिए शिक्षिका श्रीमती अरुणा वर्मा इंटरनेशनल स्कूल एवं श्रीमती आकांक्षा तिवारी जे. बी. पब्लिक स्कूल को सम्मानित किया गया। समारोह में उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। 

कक्षा आठवीं से बाहरवीं तक अकादमिक उपलब्धि हासिल करने वालों को नकद पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। बोर्ड परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः ₹ 11000 एवं ₹ 5100 के पुरस्कार प्रदान किए गए। जे बी पैट्रान क्लब के अंतर्गत घनश्याम अग्रवाल, मनोज जैन, अशोक वाधवानी, अनिल अग्रवाल, डॉ डेविड मार्टिन, महेश अग्रवाल एवं जे बी सोसाइटी ने मिलकर एक लाख दस हजार रूपए की पुरुस्कार राशी बच्चों को प्रदान की गई l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3