लोको रनिंग स्टाफ द पू म रे का परिवार मिलन समारोह सेक्टर 8 भिलाई पार्क में 10 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ
लोको रनिंग स्टाफ द पू म रे का परिवार मिलन समारोह सेक्टर 8 भिलाई पार्क में 10 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ जिसमें बिलासपुर जोन के रायपुर डिवीजन से लगभग 100 लोगो ने शिरकत की,जिसमे लोगो को प्रकृति प्रेम,पशु पक्षियों के सरक्षंण, जीनव के मूल्य ,देश के प्रति अपने कर्तव्य के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवम बच्चो एवं महिलाओं को विभिन्न गायन,खेलो के माध्यम से आपसी प्रेम को बनाये रखने की बातें रखी गई।
कार्यक्रम जी अवचट, अमित ब्रम्हभट्ट, मुकेश साहू, कोटेश्वर राव,श्वेता वासनिक,अनूप नायक,सचिन गोस्वामी, नीलेश गुप्ता के मार्गदर्शन में सपन्न हुआ।