प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, फिर 5 लोग पाए गए पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश भर में मंगलवार को 5 एक्टिव केस मिले थे वहीं बुधवार को फिर से 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें रायपुर से एक, रायगढ़ से 2 और बस्तर से 2 मरीज मिले हैं. अब तक मिले मरीजों को मिलाकर प्रदेश में सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 27 दिसंबर को कोरोना के 3346 सैम्पलों की जांच हुई. जिसमें से कुल 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पाजिटिविटी दर 0.15 प्रतिशत रही. नए मरीज को मिलकर अब राज्य में कुल 19 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है. अभी सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज दुर्ग जिले में है, यहां 7 सक्रीय मरीज हैं. उसके बाद रायपुर में 6 एक्टिव केस हैं.