तिल्दा नेवरा। कुर्मी समाज अधिवेशन ताराशिव में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज का 78 वा राज अधिवेशन 7 जनवरी 2024 रविवार को स्वर्गीय श्री फेकू राम नायक स्मृति सभा मंच ग्राम ताराशिव में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मंत्री टंक राम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इसी कड़ी में आज मंत्री टंक राम वर्मा के साथ तिल्दा राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा, अनिल वर्मा आदि समाज प्रमुखों द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। साथ ही पूर्व मुख्य मंत्री भुपेश बघेल को भी आमंत्रित किया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज 10 राज् में विभक्त है ।तथा प्रत्येक राज में राज अधिवेशन आयोजित होता है। एवं एक राज में महाअधिवेशन संपन्न होता है। जो कि धमधा राज में आयोजित होना है। ग्राम ताराशिव में 7 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले राज अधिवेशन में स्वजातीय ग्रामीण जोश और लगन से जुटे हुए हैं। और बैठकों का दौर जारी है। ग्राम ताराशिव वासियों को बात की खुशी है कि उन्हे समाज के स्वजाति भाई बहनों का स्वागत और अभिनंदन करने का अवसर प्राप्त होगा।