नागपुर कामठी परदेसी धोबी समाज के द्वारा सामाजिक परिचय सम्मेलन के विषय में रजक समाज सामाजिक भवन में बैठक रखी गई
नागपुर कामठी परदेसी धोबी समाज के द्वारा सामाजिक परिचय सम्मेलन के विषय में रजक समाज सामाजिक भवन में बैठक रखी गई नागपुर कामठी परदेसी धोबी समाज के द्वारा 7 जनवरी 2024 मैं परिचय सम्मेलन नागपुर में रखा गया है जिसमें नागपुर से आए पदाधिकारी गण परिचय सम्मेलन के विषय में बैठक रखी गई
जिस परिवार में लड़के लड़कियां शादी के लिए है उनको एक आवेदन पत्र दिया जाएगा जिसमें भर कर देना है यह परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम अंचा बाई धर्मशाला श्री हनुमान मंदिर आजाद चौक सदर नागपुर में कार्यक्रम रखा गया जी सामाजिक बंधु इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह फॉर्म भर के परिचय सम्मेलन के हिस्सा बन सकते हैं।
नागपुर से आए विशेष अतिथि गण घनश्याम कनौजिया कपूर चंद कनौजिया एवं उनकी टीम शामिल हुई और हमारे बिलासपुर रजक समाज के अध्यक्ष आदरणीय ओम प्रकाश रजक, बैसवारा रजक, समाज के अध्यक्ष आदरणीय बाबा रजक, अजय रजक, मोनू रजक, श्याम रजक, संजय रजक, श्याम शारदा रजक, रमेश रजक, अनु रजक, सुनील रजक, सीताराम रजक, विराज रजक, समाज के सामाजिक बंधु गण शामिल हुए यह एक समाज के लिए अच्छा संदेश है।