"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के रा.से.यो. इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम देवरी (ख) में प्रारंभ"

"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के रा.से.यो. इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम देवरी (ख) में प्रारंभ"

"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के रा.से.यो. इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम देवरी (ख) में प्रारंभ"

"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के रा.से.यो. इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम देवरी (ख) में प्रारंभ"


शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही के रा.से.यो. इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम देवरी (ख) में दिनाँक 15-12-2023 से 21-12-2023 तक आयोजित है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने बताया कि शिविर में 50 छात्रा-छात्राएं ग्राम देवरी (ख) के ग्रामवासियों को स्वच्छता, नुक्कड़-नाटक, योग, रैली, ग्राम सम्पर्क, वृक्षारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा स्वच्छ्ता, नशामुक्ति, प्लास्टिक कचरा मुक्त ग्राम, साक्षरता इत्यादि अभियानों के माध्यम से ग्राम सेवा एवं समाज सुधार का संदेश दे रहे हैं। 

स्वच्छ्ता अभियान के क्रम में स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम के स्कूलों, चौक-चौराहों, पेयजल स्थलों, नालियों की साफ-सफाई एवं ग्राम के कलामंचों का रंग-रोगन किया जा रहा है। साथ ही साथ बौद्धिक परिचर्चा में शिक्षा, संस्कृति, कॅरियर, कृषि, बैंकिंग, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार और समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों के व्याख्यान के माध्यम से स्वयं-सेवकों एवं ग्राम वासियों का कौशल एवं व्यक्तित्व विकास किया जा रहा है।

बौद्धिक परिचर्चा में भूपेन्द्र कुमार-सहायक प्राध्यापक, डॉ. लीना साहू-जिला संगठक रा.से.यो., जिला- बालोद एवं रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला - बालोद की टीम ने स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों का मार्गदर्शन किया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अभिषेक कुमार पटेल विद्यार्थियों के साथ गांव में रहकर ग्राम सेवा के लिए संचालित विभिन्न गतिविधियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। व्यक्तित्व विकास, समाज-सेवा, जनजागरूकता का मिशाल पेश करता हुआ यह कारवां अभी जारी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3