प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य करेगी: राकेश पान्डेय

प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य करेगी: राकेश पान्डेय

प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य करेगी: राकेश पान्डेय

प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य करेगी: राकेश पान्डेय


मेघू राणा बेमेतरा/देवकर - प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य करेगी: राकेश पान्डेय .भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पान्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को 3100रूप ए प्रति किक्ंटल की धन खरीदी की घोषणा की हैं साथ ही किसान 21 किक्ंटल प्रति एकड़ के हिसाब से अपने धान को बेच संकेगे। राकेश पान्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी में जो वायदा किया था , उसे पूरा किया हैं।वायदे के मुताबिक धान की खरीदी की जा रही हैं।तथा भुगतान किया जाएगा।इस सत्र में जो किसान धान बेचे रहे है।उन्हें मोदी की गारंटी के हिसाब से भुगतना किया जाएगा।खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवंबर 2023 से जारी हैं।वहीं जिन किसानों ने पुराने नियम के हिसाब से धान बेचा हैं।वे भी अब निधार्रित पात्रता के अनुसार अपना धान बेच सकते है।राकेश पान्डेय ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी घोषणा पत्र में से तीन वायदे पूरे कर दिए हैं।सीएम विष्णु देव साय कैबिनेट की पहली बैंठक में 18 लाख से अधिक गरीब परिवारों को आवास की मंजूरी और 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों को 2 साल का बकाया बोनस देने का फैसला कर दिया गया है।जो की छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी एंव किसानों के हित मे लिया गई सराहनीय कदम है स्वागत करता है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3