टीसीएस रुरल आईटी क्वीज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उदित प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम, छत्तीसगढ़ से थे अकेले प्रतिभागी
30 नवंबर को बेंगलुरु में संपन्न टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज रूरल आईटी क्वीज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 भिलाई के छात्र उदित प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे देश में छत्तीसगढ़ का परचम लहरा दिया । तीन स्तरों में संपन्न इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहले राज्य स्तर पर फिर रीजनल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद, 30 नवंबर को बेंगलुरु में संपन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उदित प्रताप सिंह ने आठ राज्यों के प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टाटा कंपनी की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उदित प्रताप सिंह को ₹100000 नगद पुरस्कार एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। यह प्रतियोगिता पूरे देश के सभी राज्यों से 350 जिलों के 5.5 लाख छात्रों के बीच संपन्न हुई है। प्रदेश का नाम रोशन करने वाले उदित प्रताप सिंह की प्रारंभिक शिक्षा डीएव्ही स्कूल राजहरा से एवं सेकेंडरी एजुकेशन बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 भिलाई में हो रही है। उदित प्रताप सिंह भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा माइंस में कार्यरत सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह एवं श्रीमती संध्या सिंह चंदेल उच्च वर्ग शिक्षिका मिडिल स्कूल बेलोदा के सुपुत्र है ।उदित प्रताप सिंह के बड़े भाई आदित्य प्रताप सिंह हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अध्यनरत है।जिन्होंने वर्ष 2020 की क्लेट परीक्षा में छत्तीसगढ़ में 26वीं रैंक लाकर शहर का नाम रोशन किया था।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए हवाई यात्रा समेत समस्त इंतजाम टीसीएस द्वारा ही किया गया था । बेंगलुरु में प्रतियोगिता के दौरान उदित प्रताप सिंह का उत्साहवर्धन व गाइड लाइन के लिए बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 भिलाई के शिक्षक श्री आशीष गुप्ता उनके साथ मौजूद रहे । उदित प्रताप सिंह की इस शानदार सफलता पर स्कूल के प्राचार्य शिक्षक परिवार जनों, माता-पिता के इष्ट मित्रों ने गर्व महसूस करते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं बधाइयां प्रेषित की है ।